बिजनौर के नजीबाबाद में मालन नदी की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. वायरल वीडियो को ड्रोन से शूट कर इंस्टाग्राम पर म्यूजिक के साथ पोस्ट किया गया था. इस वीडियो से लोगों में भ्रम और अफवाह की स्थिति पैदा हो सकती थी.
पुलिस के अनुसार, यह मामला 5 अगस्त का है. सौरभ सिंह नाम के शख्स ने शिकायत की थी कि इंस्टाग्राम पर मालन नदी का एक ड्रोन वीडियो वायरल हो रहा है. इस शिकायत पर थाना नजीबाबाद में मु0अ0सं0 272/2025 धारा 289/125 बीएनएस के तहत अजीम नाम के युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
ड्रोन से शूट किया मालन नदी का वीडियो
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस वीडियो को बनाने और पोस्ट करने में मनीष कुमार नाम का युवक भी शामिल है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अजीम पुत्र वसीम निवासी मोहल्ला रामपुरा, नजीबाबाद और मनीष कुमार पुत्र श्याम सुंदर निवासी मोहल्ला शामियान, सहानपुर, नजीबाबाद के रूप में हुई है.
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने उनके पास से एक ड्रोन, एक ड्रोन कैमरा, तीन बैटरियां और एक चार्जर बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई भी संवेदनशील जानकारी साझा करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच जरूर कर लें. बिना पुष्टि के पोस्ट करने से कानूनन कार्रवाई हो सकती है.
ऋतिक राजपूत