मैनपुरी में एक क्रेन के पलटने का वीडियो सामने आया है. दरअसल, कुछ लोग क्रेन पर चढ़कर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जा रहे थे. जब तक क्रेन उन लोगों के प्रतिमा के नजदीक पहुंचाता, क्रेन वाली गाड़ी ही पलट गई और उस पर चढ़े लोग धड़ाम से गिर गए. वीडियो में साफ दिख रहा है कि क्रेन के पलटते ही मौके पर मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही क्रेन पर सवार लोग प्रतिमा पर माल्यार्पण करते गाड़ी पलट गई. उस वक्त तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया और वहां अफरा-तफरी सी मच गई. लेकिन अगले ही पल लोगों ने स्थिति को संभाला और भीड़ ने गाड़ी को सीधा कर दिया. लेकिन क्रेन पर सवार लोग तब तक नीचे गिर उतर चुके थे. लोग प्रतिमा पर बिना माल्यार्पण किये नीचे चले आए.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जा रही थी. इस दौरान महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण का कार्यक्रम था. महाराणा प्रताप के समर्थक बड़े जोश के साथ वहां जमा हुए थे. इस दौरान लोग क्रेन पर चढ़कर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वाले थे. तभी क्रेन पलट गया. इस कारण महाराणा प्रताप की जयंती पर बड़ा हादसा होते होते टल गया.
क्रेन पलटने के बाद भी लोगों के जोश में कमी नहीं आई. वीडियो में दिख रहा है कि काफी धीरे-धीरे क्रेन जमीन गिरा. अगर अचानक से क्रेन पलटता तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, इस घटना में कहीं किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी.
पुष्पेंद्र सिंह