ठंड से बचने के लिए चारपाई के नीचे जलाई थी आग, दो जुड़वा बहनों की जलकर मौत

मैनपुरी के औंछा इलाके में 6 महीने की दो बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. दरअसल, बच्चियों की मां उन्हें चारपाई पर सुलाकर काम करने चली गईं. बच्चियों को ठंड न लगे, इसलिए उन्होंने चारपाई के नीचे एक तसले में अलाव जलाकर रख दिया. लेकिन आग की एक चिंगारी चारपाई पर गिरी तो उसमें आग लग गई. इससे दोनों बच्चियां जल गईं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

aajtak.in

  • मैनपुरी,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

यूपी के मैनपुरी जिले में एक छोटी सी चूक के चलते दर्दनाक हादसा हो गया. यहां अलाव से चारपाई में आग लग गई. इस दौरान छह महीने की जुडवां बहनें जिंदा जल गईं. हादसे में बच्चियों की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. माता-पिता समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना मैनपुरी जिले के कस्बा औंछा की है. यहां मैनपुरी रोड के पास रहने वाले गौरव उर्फ दिलीप कुमार सोमवार दोपहर घर के बाहर गए थे. घर में उनकी पत्नी रजनी छह माह की जुड़वां बेटियों रिद्धि और सिद्धि को छत पर बने कमरे में नेवाड़ की चारपाई पर सुला रही थीं. इस दौरान बच्चियों को ठंड न लगे, इसलिए उन्होंने चारपाई के नीचे एक तसले में अलाव जलाकर रख दिया और वे नीचे घरेलू काम करने चली आईं.

Advertisement

कुछ देर बाद पड़ोसियों ने देखा कि रजनी के घर के ऊपरी हिस्से पर बने कमरे से धुआं निकल रहा है. इस पर लोगों ने शोर मचाया. शोर शराबा सुन कर रजनी छत पर बने कमरे में पहुंची तो उनके होश उड़ गए. रजनी ने बताया कि यहां उन्होंने दोनों मासूम बच्चियों को आग की लपटों से घिरा देखा. 
इस पर वे चीखने-‌चिल्लाने लगीं.

रजनी को चीखता देख आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाई. इसके बाद गंभीर रूप से झुलसी बच्चियों को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से दोनों मासूमों को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया. इस दौरान रास्ते में दोनों मासूमों ने दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. उधर, हादसे में बच्चियों की मौत के बाद घर में कोहराम मचा है. माता पिता व अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement