Maharajganj: भारत-नेपाल बॉर्डर पर दो करोड़ की हीरोइन जब्त, पुलिस-SSB के हत्थे चढ़े तस्कर

महाराजगंज जिले में सुरक्षाबलों ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से करीब दो करोड़ रुपये की कीमत की हीरोइन बरामद की गई है.

Advertisement
महाराजगंज: पुलिस की गिरफ़्त में दो तस्कर महाराजगंज: पुलिस की गिरफ़्त में दो तस्कर

अमितेश त्रिपाठी

  • महाराजगंज ,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में सुरक्षाबलों ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से करीब दो करोड़ रुपये की कीमत की हीरोइन बरामद की गई है.  एसएसबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इनकी गिरफ़्तारी भारत-नेपाल बॉर्डर के पास हुई है. फिलहाल, पुलिस पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. 

बता दें कि यह गिरफ्तारी जिला पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने बुधवार रात महाराजगंज में भारत-नेपाल सीमा के परसामलिक इलाके से की है. 

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आतिश कुमार सिंह ने कहा कि आरोपियों की पहचान सत्यम मदेशिया और आशीष पासवान सोनौली के रूप में हुई है, जिन्हें नियमित जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया और 200 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया. 

आतिश कुमार सिंह ने आगे बताया कि वे इंटरनेशनल मार्केट में करीब दो करोड़ रुपये मूल्य की खेप सौंपने के लिए नेपाल जा रहे थे. आरोपियों पर नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

एएसपी ने कहा कि उनके संपर्कों और जब्त किए गए मादक पदार्थ के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच चल रही है. फिलहाल, एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कोर्ट के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. 

महराजगंज पुलिस ने अपने एक बयान में कहा कि जिले से सटे भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2 करोड़ रुपये की हेरोइन पकड़ी गई है. एसओजी और एसएसबी की संयुक्त टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सीमा पर मुस्तैद जवानों को ये सफलता देर रात मिली. इस मामले में संयुक्त टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement