शराब पिलाई, फिर संबंध बनाए... लखनऊ में रिटायर्ड अफसर के घर के बाहर मिली लाश, कैसे हुई महिला की मौत?

लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में रिटायर्ड IAS अधिकारी के घर के बाहर मिली महिला की लाश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है. इन आरोपियों ने महिला को शराब पिलाई, संबंध बनाए और पैसे की मांग पर उसकी हत्या कर दी. महिला की उम्र करीब 45 वर्ष थी. वह लखनऊ अलीगंज की रहने वाली थी.

Advertisement
पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट. (Photo: ITG) पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट. (Photo: ITG)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

UP News: लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर के बाहर महिला की लाश मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने विनीत खंड से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें कानपुर का देवेंद्र सिंह और गोमतीनगर लखनऊ का सूरज पाल शामिल है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने महिला को शराब पिलाई, उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और पैसे मांगने पर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, महिला की उम्र करीब 45 वर्ष थी. वह अलीगंज सेक्टर-बी की रहने वाली थी. देवेंद्र ने बताया कि सोमवार की रात करीब 8 बजे वह ई-रिक्शा से नवाब पुरवा ठेके पर शराब लेने गया था, तभी गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के पास महिला ने हाथ देकर उसे रोका और ई-रिक्शा में बैठ गई. रास्ते में महिला ने संबंध बनाने की बात कही और शराब पिलाने पर साथ चलने की शर्त रखी. इसके बाद देवेंद्र उसे विशाल खंड-2 स्थित सूरज की झोपड़ी ले गया, जहां तीनों ने साथ बैठकर शराब पी और फिर दोनों ने संबंध बनाए.

यह भी पढ़ें: विदेश से लौटी पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश, पति का गला दबाकर की हत्या, फरीदकोट पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा

आरोपियों के मुताबिक, इसके बाद महिला ने पैसे मांगने शुरू कर दिए और न देने पर हंगामा करने लगी. पॉश रिहायशी इलाका होने से बदनामी के डर में दोनों उसे शांत करने लगे. इसी दौरान गुस्से में धक्का लगने से महिला का सिर पीछे रखे तख्त से टकरा गया और वह बेहोश हो गई. काफी देर तक जब वह नहीं उठी तो दोनों घबरा गए. रात करीब तीन बजे हिलाकर देखने पर शरीर में कोई हरकत नहीं मिली, तब उन्हें महिला की मौत का अहसास हुआ.

Advertisement

घटना के बाद दोनों आरोपी महिला की लाश को रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर के बाहर पार्क की दीवार से सटाकर बैठाकर फरार हो गए, ताकि देखने में लगे कि महिला बैठी हुई है. सुबह राहगीरों को घंटों तक यही भ्रम रहा कि महिला जीवित है. लेकिन जब महिला काफी समय तक नहीं हिली तो पुलिस को सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. इस दौरान महिला के शरीर पर चोट और घसीटे जाने के कई निशान मिले. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर दोनों की पहचान की. इसके बाद बुधवार को गिरफ्तार करते हुए हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement