यूपी की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिसमें पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने विवाद के दौरान उसकी जीभ काट दी और वह लहूलुहान हो गया. इस घटना के बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
पत्नी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही उसकी मां का निधन हुआ था. वह मानसिक रूप से दुखी थी. इसी दौरान उसका पति उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना चाहता था. बार-बार मना करने के बावजूद भी वह जबरदस्ती करने लगा. इसी दौरान पति की जीभ कट गई.
धारा 326 के तहत मुकदमा दर्ज
हालांकि, इस मामले में पुलिस ने महिला के खिलाफ पति की तहरीर पर आईपीसी की धारा-326 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. एडीसीपी वेस्ट चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि थाना ठाकुरगंज में पति-पत्नी का विवाद सामने आया है. पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने विवाद के दौरान उसे आहत किया और उसकी जीभ काट दी. थाना ठाकुरगंज में केस रजिस्टर्ड किया गया है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित पति का इलाज चल रहा है.
पत्नी ने कहा कि मेरे साथ मेरे पति जबरदस्ती संबंध बनाना चाह रहे थे, लेकिन मैं नहीं चाह रही थी. कुछ दिन पहले मेरी मां का निधन हुआ था, जिसके चलते मैं मानसिक रूप से दुखी थी. इसी दौरान पति जबरदस्ती करने लगा और उसकी जीभ कट गई.
सत्यम मिश्रा