लखनऊ: पुलिस मुठभेड़ के बाद ट्रांस गोमती इलाके में दो लुटेरे गिरफ्तार, तमंचा और लूटा हुआ सामान बरामद

लखनऊ में पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल हो गए. ये आरोपी महिलाओं से पर्स लूट की कई घटनाओं में वांछित थे. जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास पुल के नीचे पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया. मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैरों में गोली लगी, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस को इनकी बाइक, तमंचा और लूटा गया सामान भी मिला है.

Advertisement
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस. (Screengrab) घटनास्थल पर मौजूद पुलिस. (Screengrab)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां ट्रांस गोमती क्षेत्र में पर्स लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. यह मुठभेड़ गोमती नगर थाना क्षेत्र स्थित जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास पुल के नीचे हुई. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मोनू राजपूत और महेश रावत के रूप में हुई है. दोनों पुलिस कार्रवाई में घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ समय से ट्रांस गोमती इलाके में राहगीरों, खासकर महिलाओं से पर्स और मोबाइल लूट की घटनाएं बढ़ रही थीं. पुलिस की स्पेशल टीम इन घटनाओं की जांच कर रही थी और संदिग्धों की तलाश में गश्त कर रही थी. जब पुलिस टीम जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी उन्हें बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक नजर आए. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में एनकाउंटर के बाद वाहन चोर गिरफ्तार, 4 साल पहले पुलिसकर्मियों पर किया था हमला

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए. मौके से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाशों के पास से एक देसी तमंचा, कारतूस, बाइक और लूट का सामान बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके साथ और कौन लोग इस गिरोह में शामिल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement