'मेरे गुस्से के आगे दुनिया में कुछ नहीं'... प्रिया का आखिरी नोट, तोड़ दी थी पेन की निब

आठवीं क्लास की प्रिया राठौर द्वारा लिखा हुआ पुलिस को एक नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है, 'मेरे गुस्से के आगे दुनिया में कुछ भी नहीं है, अब तक बहुत कंट्रोल किया लेकिन अब खुद के गुस्से पर काबू पाना बस की बात नहीं है.' आगे उसने लिखा, 'मेरे गुस्से और जिद के बारे में मेरे अलावा कोई नहीं जान सकता.'

Advertisement
आठवीं क्लास की प्रिया राठौर की संदिग्ध मौत हुई थी आठवीं क्लास की प्रिया राठौर की संदिग्ध मौत हुई थी

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

लखनऊ के एसआर ग्लोबल कॉलेज में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा प्रिया राठौर की डेथ मिस्ट्री में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं.पुलिस को प्रिया के नोटबुक का वो पेज मिला है, जिसपर उसने मौत से ठीक पहले अपने दिल की बात लिखी थी. वो इतने गुस्से में थी कि नोट के आखिर में उसने Thank you लिखकर पेन की निब तोड़ दी थी.

Advertisement

दरअसल, आठवीं क्लास की प्रिया राठौर द्वारा लिखा हुआ पुलिस को एक नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है, 'मेरे गुस्से के आगे दुनिया में कुछ भी नहीं है, अब तक बहुत कंट्रोल किया लेकिन अब खुद के गुस्से पर काबू पाना बस की बात नहीं है.' आगे उसने लिखा, 'मेरे गुस्से और जिद के बारे में मेरे अलावा कोई नहीं जान सकता.'

प्रिया ने लिखा, 'मैने गुस्से में हॉस्टल का मग तोड़ दिया था, मौसी को जो कुछ बोला और मम्मी से लड़ाई की थी, गौरी का सिर फोड़ दिया और क्लास में लड़की की पिटाई की थी और आज जो यूनिफॉर्म फेंका, इसके बाद भी गुस्से पर कंट्रोल कर रही थी, लेकिन अब नहीं अब बस हो गया.' आखिर में Thank you लिखा और पेन की निब तोड़ दिया.

Advertisement

नफरत से भरा हुआ यह नोट

प्रिया ने अपने इस आखिरी नोट में अपनी कुछ साल पुरानी बात लिखी है. उसने लिखा, 'अब जब मैं पांचवी क्लास की यादों को भूल चुकी हूं, खासकर उस स्पेशल को तो मेरे गुस्से के आगे और कोई कुछ नहीं है.' पुलिस अब पता लगाने में जुट गई है की प्रिया ने यह नोट आखिर किसके लिए लिखा, जिसके प्रति उसके मन में इतनी नफरत थी.

हालांकि नोट के मजमून से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोई प्रिया का बेहद करीबी है, जिससे अब उसके रिश्ते बिगड़ चुके थे. मूल रूप से जालौन निवासी प्रिया राठौर की 20 जनवरी की रात कॉलेज के हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस प्रिया के पिता जसराम की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कर रही है.

मौत से ठीक पहले उसने अपनी मां से फोन पर लंबी बात की थी और उसके तुरंत बाद ही प्रिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरी उस कॉल में मां से बात करने के बाद अचानक उसको प्रिया को क्या हुआ? पुलिस अलग सबके बयान दर्ज कर रही है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement