लखनऊ शाइन सिटी की संपत्तियों को नीलाम करने की तैयारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कर ली है. ये कार्रवाई निवेशकों की गाढ़ी कमाई लूटकर दुबई भागने वाले राशिद नसीम के खिलाफ की जा रही है. राशिद नसीम को पहले विदेश मंत्रालय के माध्यम से नोटिस भेजा गया था, लेकिन वो 9 दिसंबर को कोर्ट में पेश नहीं हुआ. इसके बाद अब शाइन सिटी की संपत्तियों की नीलामी की तैयारी की जा रही है.
अब शाइन सिटी के संचालक और सहयोगियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी. वहीं नीलामी के जरिए निवेशकों का पैसा वापस करने की भी तैयारी की जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय विशेष कोर्ट के माध्यम से ये नीलामी प्रक्रिया करेगा.
करोड़ो की संपत्ति पहले भी जब्त की गई थी
राशिद नसीम के खिलाफ आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है और प्रवर्तन निदेशालय मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मामले की जांच कर रहा है. बता दें कि शाइन सिटी और सहयोगियों की करीब 263.55 करोड़ की संपत्तियां पहले ही जब्त की जा चुकी हैं. हाई कोर्ट के निर्देश पर ईओडब्ल्यू और ईडी मिलकर घोटाले की जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: यूपीः शाइन सिटी के ठगों पर शिकंजा तेज, डायरेक्टर की पत्नी अरेस्ट, फरार राशिद नसीम पर गैंगस्टर का केस दर्ज
राशिद नसीम को पहले से ही भगोड़ा घोषित है
दरअसल राशिद नसीम लंबे समय से दुबई फरार है. उसे भारत वापस लाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय लगातार कानूनी प्रयास में लगा है. राशिद नसीम को पहले ही भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. कुछ साल पहले आर्थिक अपराध शाखा ने राशिद नसीम के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर भारत लाने के लिए भारत सरकार को पत्र भी लिखा था.
यह भी पढ़ें: शाइन सिटी स्कैम में करोड़ों के घोटाले का चौथा आरोपी जयपुर से गिरफ्तार
अब एजेंसी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. राजधानी लखनऊ से लेकर वाराणसी समेत कई शहरों में लोगों को रियल स्टेट में बेहतर मुनाफे और लोगों को लुभावने योजनाओं का झांसा दे कर राशिद नसीम ने धोखाधड़ी की. जिस पर कानून ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. इस प्रक्रिया के बाद निवेशकों का पैसा मिलने का रास्ता लगभग साफ हो जाएगा.
आशीष श्रीवास्तव