लाल-नीली बत्ती लगी SUV दौड़ाते मिले चार स्कूली बच्चे… गाड़ी पर लिखा था फर्जी पद, पुलिस ने लिया एक्शन

यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में चार नाबालिग छात्रों को लाल-नीली बत्ती लगी एसयूवी दौड़ाते हुए पकड़ा गया. गाड़ी के फ्रंट मिरर पर बड़े अक्षरों में ‘डीसीपी-एलओ’ लिखा था, जबकि यूपी पुलिस में ऐसा कोई पद ही नहीं है. पुलिस ने गाड़ी का चालान किया और मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया है.

Advertisement
लखनऊ में एसयूवी दौड़ाते मिले चार नाबालिग छात्र. (Photo: ITG) लखनऊ में एसयूवी दौड़ाते मिले चार नाबालिग छात्र. (Photo: ITG)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 09 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

UP News: लखनऊ के हजरतगंज इलाके में चार स्कूली किशोर लाल-नीली बत्ती लगी एक SUV में घूमते देखे गए. ये नाबालिग छात्र जिस गाड़ी में घूम रहे थे, उसके फ्रंट मिरर पर ‘डीसीपी एलओ’ लिखा हुआ था, यूपी पुलिस में ऐसा कोई पद मौजूद ही नहीं है. यह फर्जी पदनाम और बिना अनुमति लगी लाल-नीली बत्ती संदेह की वजह बनी. इस मामले को लेकर गाड़ी मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सभी किशोर स्कूल यूनिफॉर्म में थे और चाय पीने के लिए एक दुकान पर रुके थे. कुछ देर बाद वे वहां से गाड़ी में बैठकर निकल गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद वाहन के बारे में जांच शुरू हुई. रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच में पता चला कि यह SUV जानकीपुरम में रहने वाले रामजी शुक्ला के नाम पर रजिस्टर्ड है.

यह भी पढ़ें: Driving Dress Code: हाफ शर्ट या चप्पल पहन कर गाड़ी चलाने पर होता है चालान? जानिए क्या है ड्राइविंग का 'ड्रेसकोड'

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग के वाहन चलाने के मामले में चालान काटा और वाहन मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया. इसी के साथ बिना अनुमति लाल-नीली बत्ती का उपयोग करने और गाड़ी पर फर्जी पदनाम लिखने को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह गंभीर अपराध है और इसके लिए मोटर व्हीकल एक्ट और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सकती है.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि गाड़ी मालिक का पुलिस विभाग से कोई संबंध नहीं है. ऐसे में यह सवाल खड़ा हो गया है कि गाड़ी पर ‘डीसीपी एलओ’ क्यों लिखा था और लाल-नीली बत्ती किसने और क्यों लगाई थी. फिलहाल, पुलिस इस बात की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement