यूपी की राजधानी लखनऊ के नाका थाना इलाके के एक होटल में पति-पत्नी ने फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया, जिसके बाद होटल में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार को दंपति प्रयागराज से लखनऊ आए हुए थे और यहां पर होटल के कमरा नंबर 302 में रह रहे थे, लेकिन जब चेक आउट करने का समय आया तब होटल कर्मचारियों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उसके बाद दरवाजा खटखटाए जाने पर रिस्पॉन्स नहीं मिला तो होटल मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जब पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो देखा तो दोनों पति-पत्नी फंदे से लटके हुए थे.
जांच के दौरान पता चला दोनों पति-पत्नी थे, जिनका नाम महबूब आलम और जेबा अंसारी था. दोनों प्रयागराज के करेली के रहने वाले थे और किसी काम से लखनऊ आए हुए थे. बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी से दोनों परेशान थे और पारिवारिक प्रकरण के चलते दोनों ने सुसाइड का रास्ता चुना. इस मामले में एडीसीपी मनीष सिंह ने बताया कि नाका थाना क्षेत्र के एक होटल से सूचना मिली थी कि कमरे में शव मिला है, जब मौके पर आकर देखा गया तो दो पति पत्नी जो कि यहां रहने के लिए आए थे. उनके द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई और अभी मौके पर जांच की जा रही है.
प्रयागराज के रहने वाला था दंपति
उन्होंने बताया कि दोनों प्रयागराज के रहने वाले हैं. उन्होंने सुसाइड क्यों किया, इसकी जांच की जा रही है. परिवार को फोन किया गया है और साथ ही प्रयागराज पुलिस से भी संपर्क करके जानकारी ली जा रही है कि ये यहां क्या करने आए थे. आधार कार्ड से और जो होटल के पास दस्तावेज हैं उनसे प्रथम दृष्टया ये पता चला है कि दोनों पति पत्नी हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
सत्यम मिश्रा