लखनऊ: हजरतगंज में NEET छात्रा के साथ छेड़छाड़ और मारपीट, तोड़ा मोबाइल, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

लखनऊ के सबसे व्यस्त इलाके हजरतगंज में शुक्रवार सुबह साहू सिनेमा रोड पर एक शर्मनाक घटना सामने आई. मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रही महाराजगंज निवासी NEET की छात्रा के साथ एक युवक ने रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने की कोशिश की. पीड़िता ने जब उसका विरोध किया और आरोपी का वीडियो बनाने लगी, तो युवक ने उसका मोबाइल छीन लिया और सड़क पर फेंक दिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST

लखनऊ के हजरतगंज इलाके से एक युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है. साहू सिनेमा रोड पर मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रही NEET कोचिंग की एक छात्रा के साथ खुलेआम छेड़छाड़ और मारपीट की गई. विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा को बीच सड़क पर थप्पड़ भी मारे. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

लखनऊ के सबसे व्यस्त इलाके हजरतगंज का मामला
 
लखनऊ के सबसे व्यस्त इलाके हजरतगंज में शुक्रवार सुबह साहू सिनेमा रोड पर एक शर्मनाक घटना सामने आई. मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रही महाराजगंज निवासी NEET की छात्रा के साथ एक युवक ने रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने की कोशिश की.

पीड़िता ने जब उसका विरोध किया और आरोपी का वीडियो बनाने लगी, तो युवक ने उसका मोबाइल छीन लिया और सड़क पर फेंक दिया. इसके बाद पीड़िता को खुलेआम थप्पड़ मारते हुए आरोपी वहां से फरार हो गया.

आरोपी की तलाश में दबिश दे रही पुलिस

पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर आरोपी मोईन खान के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और मोबाइल तोड़ने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक, पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में दबिश दे रही हैं. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement