लखनऊ के हजरतगंज इलाके से एक युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है. साहू सिनेमा रोड पर मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रही NEET कोचिंग की एक छात्रा के साथ खुलेआम छेड़छाड़ और मारपीट की गई. विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा को बीच सड़क पर थप्पड़ भी मारे. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
लखनऊ के सबसे व्यस्त इलाके हजरतगंज का मामला
लखनऊ के सबसे व्यस्त इलाके हजरतगंज में शुक्रवार सुबह साहू सिनेमा रोड पर एक शर्मनाक घटना सामने आई. मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रही महाराजगंज निवासी NEET की छात्रा के साथ एक युवक ने रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने की कोशिश की.
पीड़िता ने जब उसका विरोध किया और आरोपी का वीडियो बनाने लगी, तो युवक ने उसका मोबाइल छीन लिया और सड़क पर फेंक दिया. इसके बाद पीड़िता को खुलेआम थप्पड़ मारते हुए आरोपी वहां से फरार हो गया.
आरोपी की तलाश में दबिश दे रही पुलिस
पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर आरोपी मोईन खान के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और मोबाइल तोड़ने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक, पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में दबिश दे रही हैं. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
आशीष श्रीवास्तव