लखनऊ: IRS गौरव गर्ग से मारपीट के मामले में एक्शन, आरोपी अधिकारी योगेंद्र मिश्रा सस्‍पेंड

लखनऊ में बीते दिनों इनकम टैक्‍स विभाग के डिप्‍टी कमिश्‍नर गौरव गर्ग से मारपीट हुई थी. अब इस मामले में बड़ा एक्‍शन हुआ है. आरोपी असिस्‍टेंट कमिश्‍नर योगेंद्र मिश्रा को सस्‍पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
आईआरएस गौरव गर्ग और योगेंद्र मिश्रा आईआरएस गौरव गर्ग और योगेंद्र मिश्रा

संतोष शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दिनों इनकम टैक्‍स विभाग के डिप्‍टी कमिश्‍नर गौरव गर्ग से मारपीट हुई थी. अब इस मामले में बड़ा एक्‍शन हुआ है. आरोपी असिस्‍टेंट कमिश्‍नर योगेंद्र मिश्रा को सस्‍पेंड कर दिया गया है. योगेंद्र को बंगाल-सिक्किम रीजन से अटैच किया गया है. वह बिना पूर्व सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे. 

आईआरएस अधिकारियों के बीच हुई मारपीट के बाद योगेंद्र मिश्रा पर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में FIR दर्ज हुई थी. जिसके बाद मिश्रा ने आरोप लगाया था कि पुलिस गौरव गर्ग के दबाव में काम कर रही है क्योंकि, उनकी पत्नी आईपीएस रवीना त्यागी हैं, जो राजधानी में ही पोस्टेड हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: आयकर विभाग में मारपीट, असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा ने IRS अधिकारी गौरव गर्ग को पेपर वेट से मारा, जानें वजह

आपको बता दें कि लखनऊ के नरही स्थित इनकम टैक्‍स के दफ्तर में 29 मई को यह घटना हुई थी. बताया गया कि एक बैठक के दौरान दोनों अधिकारियों- योगेंद्र मिश्रा और गौरव गर्ग के बीच किसी मुद्दे पर बहस हुई. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में हाथापाई हो गई. जिसमें गौरव गर्ग के नाक से खून बहने लगा. पुलिस ने उन्‍हें सिविल अस्‍पताल भर्ती करवाया. 

उधर, इस पूरे मामले में योगेंद्र मिश्रा ने लखनऊ पुलिस से CCTV की जांच कर सच का पता लगाने की मांग की है. योगेंद्र का दावा है कि गौरव गर्ग ने अपनी IPS पत्नी संग मिलकर मुझ पर झूठा मुकदमा करवाया है. उनका आरोप है कि उनकी छवि खराब करने की कोशिशें की जा रही हैं. इस बाबत उन्होंने लखनऊ पुलिस को लिखित शिकायत दी, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement