नोएडा के बाद लखनऊ में रील का बुखार! कार की छत पर युवक ने किया डांस, अब पुलिस कर रही जांच

लखनऊ में कार की छत पर युवक के डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. हाइवे के किनारे गाड़ी को खड़ा कर भोजपुरी गाने पर डांस का वीडियो बनाया गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस जांच में जुट गई है.

Advertisement
लखनऊ में कार की छत पर डांस का वीडियो वायरल लखनऊ में कार की छत पर डांस का वीडियो वायरल

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 01 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. इंस्टाग्राम रील अच्छी बने इसके लिए वो कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं. चाहे फिर वो कानून ही क्यों न तोड़ना पड़े. आजकल तो रील बनाने के लिए ट्रैफिक नियमों को तोड़ना फैशन जैसा बन गया है. ताजा मामला लखनऊ का है, जहां एक युवक कार की छत पर खड़े होकर भोजपुरी गाने पर डांस कर रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.  

Advertisement

लखनऊ का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो वाट्सएप स्टेटस पर लगा हुआ है. पुलिस ने गाड़ी की छत पर डांस कर रहे शख्स की पहचान कर ली है. साहिल राजवंशी नाम का शख्स हाइवे किनारे कार रोककर उसकी छत पर डांस कर रहा है. इस मामले में गोमतीनगर पुलिस आगे की जांच कर रही है.  

'मोहे रंग लगा दे...', चलती स्कूटी पर लड़कियों ने किया स्टंट, VIDEO हुआ VIRAL तो पुलिस ने काटा 33 हजार का चालान

नोएडा में थार गाड़ी हुई थी सीज 

इससे पहले नोएडा में सड़क किनारे खड़ी थार गाड़ी की छत पर तीन लड़के, एक लड़की के साथ मिलकर वीडियो बना रहे थे. इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लिया था. ट्रैफिक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर थार गाड़ी की पहचान की. जांच में पता चला कि गाड़ी जयपुर नंबर की है. ट्रैफिक पुलिस ने 18,500 रुपये का चालान काट दिया है. उसके बाद गाड़ी को सीज भी कर दिया गया था.  

Advertisement

नोएडा में स्कूटी पर स्टंट करना लड़कियों को पड़ा भारी... पहले 80 हजार का कटा चालान और अब गिरफ्तारी की तलवार

लड़कियों का वीडियो भी हुआ था वायरल 

इससे पहले नोएडा में दो लड़कियों के कई वीडियो भी वायरल हुए थे, जिनमें वो अश्लील तरीके से होली खेलते हुए दिखाई दे रही थीं. इनमें से एक वीडियो दिल्ली मेट्रो और दो वीडियो स्कूटी पर शूट किए गए थे. स्कूटी पर शूट किए गए वीडियो पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की थी और उस पर 33 हजार रुपये का चालान काट दिया था. जिसके बाद नोएडा पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रही दो लड़कियों और एक लड़के को गिरफ्तार कर लिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement