'देवी, बुद्ध का अवतार...' BSP सुप्रीमो मायावती के बर्थडे पर जारी होगा गीत 

15 जनवरी को बीएसपी सुप्रीमो मायावती का जन्म दिवस है. उनके जन्मदिन के अवसर पर गायक कैलाश खेर एक गाना जारी करेंगे. गीत में मायावती को साक्षात देवी और गौतम बुद्ध का अवतार भी बताया गया है.  

Advertisement
बीएसपी सुप्रीमो मायावती (फोटो-ट्विटर) बीएसपी सुप्रीमो मायावती (फोटो-ट्विटर)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का 15 जनवरी को जन्म दिवस है. इस अवसर पर पार्टी की ओर से सॉन्ग तैयार किया गया है. इसमें मायावती को हिम्मत और साहस के कारण आयरन लेडी बताया गया है. साथ ही गीत में उन्हें देवी का रूप में कहा गया है.  

सबसे अच्छी महिला नेता के रूप में सम्मानित  

इसके अलावा गीत में पूर्व सीएम को नारी रत्न भी बताया गया है. 'नारी रत्न के रूप बहना मसीहा बनकर आई' गाने की इस लाइन में उन्हें मसीहा बताया गया है. उन्हें 'देश की सभी हस्तियों में बहना का पहला मुकाम है' जैसी पंक्तियों के साथ देश की अग्रणी नेता के रूप में परिभाषित किया है. मायावती को सबसे बड़ी जन नेता और एक लौह महिला के रूप में पेश करने के लिए गीत को बनाया गया है. मायावती ने कई चुनौतियों का सामना किया है, ये पंक्तियां उन्हीं को इंगित करती हैं.  

Advertisement

15 जनवरी को मायावती का जन्मदिन

15 जनवरी को बीएसपी सुप्रीमो मायावती का जन्म दिवस है. उनके जन्मदिन के अवसर पर गायक कैलाश खेर एक गाना जारी करेंगे. गीत में मायावती को साक्षात देवी और गौतम बुद्ध का अवतार भी बताया गया है.  

ये है गीत की कुछ लाइनें 

आओ सब झूमो गाओ, जन्मदिवस पर माया बहन को लाखो लाख बधाई
नारी रत्न के रूप बहना मसीहा बनकर आई
देश की सारी हस्तियों में माया बहन का नाम है
हिम्मत और साहस के कारण आयरन लेडी कहलाती है
भारत की जनता उनको देवी का रूप समझती है
नामुमकिन कोई काम नहीं जो माया ठान लेती है
बिना तुम्हारे कोई नही है तारण हार...

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement