UP: ऑटो ड्राइवर ने बजाया अश्लील गाना तो थाने पहुंच गई महिला, पुलिस ने थ्री व्हीलर किया सीज

लखनऊ में एक ऑटो ड्राइवर महिला सवारी को बैठाकर अश्लील गाना बजा रहा था. महिला ने इसका विरोध किया तो ड्राइवर उससे भी अभद्रता करने लगा. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर थ्री व्हीलर को सीज कर दिया है.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑटो ड्राइवर को अश्लील गाना बजाना भारी पड़ गया. इसमें बैठी एक महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी, जिसके बाद पुलिस ने ऑटो ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही उस ऑटो को भी सीज कर दिया है.  

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहन का रहने वाला ऑटो ड्राइवर उमेश यादव देर शाम जब घर लौट रहा था, इस दौरान एक महिला सवारी भी उसमें बैठी हुई थी. इस दौरान ऑटो ड्राइवर ने अश्लील गाना बजाना शुरू कर दिया, जिस पर महिला ने विरोध किया तो वो अभद्रता भी करने लगा. 

Advertisement

महिला ने टेंपो ड्राइवर पर लगाए आरोप 

महिला का आरोप है कि ऑटो चलाने वाला नशे की हालत में था. इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उस ऑटो को भी सीज कर दिया है. 

UP: अब भाई-बहन ने लिए 7 फेरे, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फिर फर्जीवाड़ा

पुलिस ने इस मामले में क्या बताया?   

इस मामले को लेकर लखनऊ नॉर्थ के डीसीपी आर. शंकर ने बताया कि मामले की जांच में पाया गया कि आरोपी ऑटो चालक शराब के नशे में था और अश्लील गाने बजा रहा था. महिला के विरोध करने पर उसने अभद्रता भी की. इसी वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ. महिला की तहरीर पर मुकदमा लिख लिया गया है और ऑटो को सीज करने के बाद उस पर कार्रवाई की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement