ड्रग्स छिपाकर लखनऊ पहुंची अफ्रीकी महिला तस्कर, 3 दिन में निकले 30 कैप्सूल, DRI ने किया पर्दाफाश

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट (Amausi Airport) पर ड्रग्स तस्करी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दुबई से आई एक अफ्रीकी महिला के पेट और इनर वियर से 30 कैप्सूल बरामद हुए. इन कैप्सूल्स में मेथाक्वालोन नाम का नशीला पदार्थ था, जिसकी कुल मात्रा 500 ग्राम और कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है.

Advertisement
महिला को किया गिरफ्तार. (Representational image) महिला को किया गिरफ्तार. (Representational image)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की टीम ने एक अफ्रीकी महिला को गिरफ्तार किया, जिसके पास से करीब 500 ग्राम मेथाक्वालोन (Methaqualone) जब्त किया गया है. जब्त नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है.

गिरफ्तार की गई महिला की पहचान अनीता नाबाफू वामुकूता के रूप में हुई है, जो दुबई से फ्लाइट एफजेड443 के जरिए लखनऊ पहुंची थी. डीआरआई को पहले से ही महिला की गतिविधियों पर शक था. लखनऊ पहुंचने पर जब उसे पकड़ा गया और मेडिकल जांच कराई गई, तो एक्स-रे और सीटी स्कैन में उसके पेट और इनर वियर में कैप्सूल की मौजूदगी का पता चला.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महिला ने निगल लिए कोकीन से भरे 100 कैप्सूल... ब्राजील से मुंबई पहुंची तो एयरपोर्ट पर पकड़ी गई

इसके बाद महिला को केजीएमयू (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) में विशेष निगरानी में रखा गया. अगले तीन दिनों में उसके पेट से कुल 30 कैप्सूल निकाले गए, जिनमें मेथाक्वालोन भरा हुआ था. यह नशे का एक खतरनाक और प्रतिबंधित पदार्थ है, जिसका उपयोग अवैध रूप से किया जाता है.

पूछताछ में महिला ने बताया कि वह युगांडा की रहने वाली है और एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क के लिए काम करती है. उसका काम नशे का सामान एक देश से दूसरे देश पहुंचाना था. डीआरआई को संदेह है कि यह मामला केवल एक महिला की गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों के बड़े नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं.

अब डीआरआई की टीम इस नेटवर्क की हर कड़ी को जोड़ने और पूरे गिरोह का भंडाफोड़ करने में जुटी है. इस मामले को लेकर कई अन्य संदिग्धों की तलाश भी की जा रही है, जिनकी भूमिका इस तस्करी में हो सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement