122 करोड़ कीमत की संपत्ति कुर्क, माफिया नसीम अहमद पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गैंगस्टर एक्ट में जेल में बंद भू-माफिया नसीम अहमद पर एक बार फिर से कार्रवाई की गई. उन्नाव डीएम अपूर्वा दुबे के निर्देश पर नसीम की एक अरब 22 करोड़ 65 लाख रुपए से अधिक की जमीन कुर्क की गई.

Advertisement
गैंगस्टर की 122 करोड़ की संपत्ति कुर्क (screengrab). गैंगस्टर की 122 करोड़ की संपत्ति कुर्क (screengrab).

विशाल सिंह चौहान

  • उन्नाव,
  • 25 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सीएम योगी के अधिकारियों का चाबुक भू-माफियाओं पर लगातार तेजी से चल रहा है. आज उन्नाव जनपद में एक और भू-माफिया की 122 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई है. उन्नाव जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे के निर्देश पर पुलिस और प्रशासन ने भू-माफिया नसीम अहमद की संपत्ति कुर्क की है. मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन ने ऐलान कराकार कुर्की की कार्रवाई की. नसीम अहमद की अब तक दो अरब से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.

Advertisement

दरअसल, गैंगस्टर एक्ट में जेल में बंद भू-माफिया नसीम अहमद पर एक बार फिर से कार्रवाई की गई. उन्नाव डीएम अपूर्वा दुबे के निर्देश पर नसीम की एक अरब 22 करोड़ 65 लाख रुपए से अधिक की जमीन कुर्क की गई. गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अखलाक नगर में लगभग 40 बीघा जमीन पर पुलिस और प्रशासन ने बाकायदा डुगडुगी (ऐलान) बजाकर कुर्की का बोर्ड लगाया.

अब तक 200 करोड़ की संपत्ति कुर्क: पुलिस

सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि भू-माफिया नसीम अहमद की एक अरब 22 करोड़ 65 लाख रुपए से अधिक की जमीन कुर्क की गई है. इसके पहले भी नसीम की 90 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन कुर्क की गई थी. यानी की 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. 

जारी रहेगी कुर्की की कार्रवाई: सीओ

Advertisement

सीओ ने आगे बताया कि नसीम की जितनी भी संपत्ति आपराधिक कृत्यों से अर्जित की है उसे जब्त किया जाएगा.  उन्होंने कहा कि एसपी और डीएम के संयुक्त प्रयास से कार्रवाई की जा रही है. जनपद के जो भी भू-माफिया हैं उनके खिलाफ भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. सीओ के मुताबिक, आज कुछ बैनामो में पानी लगा हुआ मिला, रास्ता नहीं होने के कारण कार्रवाई नहीं की जा सकी. वहां पर बोर्ड लगाए गए हैं. कुछ दिन बाद कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. कुल 11 संपत्तियों को कुर्क किया जाना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement