उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी जिले में दबंगों ने एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि शहर में सेठ घाट रोड पर तीन बदमाशों को शराब पीने से मना करने पर मजदूर की गोली मारी.
मृतक की पहचान हरियाणा के रहने वाले बलराम के तौर पर हुई है. मृतक सेठघाट मोहल्ले में जल जीवन मिशन के तहत जारी बोरिंग के कार्य में लगा हुआ था और वहीं पर टेंट लगाकर अपने साथियों के साथ रह रहा था. मंगलवार देर रात मोहल्ले के रहने वाले कुछ दबंग उनके टेंट के पास जाकर शराब पीने लगे. बलराम ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने अपनी जेब से तमंचा निकाला और उसके सीने में गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
दबंगों ने मजदूर को मारी गोली
पुलिस ने दबंग कुलदीप वाजपेयी समेत अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. तीनों बदमाश अलग-अलग बाइकों से भागते नजर आए.
पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया
लखीमपुर के सीओ सुबोध कुमार जायसवाल ने बताया मंगलवार रात की यह घटना है. हरियाणा के कुछ मजदूर यहां बोरवेल में काम करते हैं, कुछ लोकल युवक शराब पी रहे थे. जिसका उन्होंने विरोध किया और विवाद बढ़ गया. इसी क्राम में युवकों ने बलराम की गोली मार दी. जिसमें कुलदीप वाजपेयी और दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अभिषेक वर्मा