आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी में दीवार तोड़ते समय मलबे में दबा मजदूर, हुई मौत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी में दीवार गिरने से मजदूर की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि सोमवार शाम आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी के एक ऑफिस में काम चल रहा था. इस दौरान अचानक दीवार गिर गई. जिसमें महेश दब गया.

Advertisement
दीवार गिरने से मजदूर की मौत. दीवार गिरने से मजदूर की मौत.

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 22 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मौजूद आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी में दर्दनाक हादसा हुआ है. सोसाइटी में निर्माण कार्य के दौरान दीवार गिरने से मजदूर की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलते ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

दरअसल, थाना बिसरख क्षेत्र के आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी में एक ऑफिस बना हुआ था. सोमवार की शाम उसमें कुछ काम चल रहा था. मजदूर ऑफिस के एक हिस्से की दीवार तोड़ रहा था. इस दौरान अचानक से पूरी दीवार भरभरा कर गिर पड़ी और मजदूर उस मलबे में दब गया. तुरंत ही मजूदर को बाहर निकाला और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. 

'कई सालों से ग्रेटर नोएडा में कर रहा था मजदूरी'

मगर, डॉक्टरों ने जांच के बाद मजदूर को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मृतक का नाम महेश है और उसकी उम्र करीब 50 वर्ष है और वह मुर्शिदाबाद बंगाल का रहने वाला है. महेश पिछले कई सालों से यहां पर रहकर लेबर का काम कर रहा था. हालांकि, पुलिस को किसी तरीके की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. 

Advertisement

शिकायत मिलने पर की जाएगी कार्रवाई- पुलिस

इस मामले में बिसरख कोतवाली के प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि सोमवार शाम आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी के एक ऑफिस में काम चल रहा था. दीवार तोड़ते समय अचानक दीवार गिर गई.उसी मलबे में मजदूर दब गया. लोग उसे अस्पताल लेकर गए. मगर, इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement