'खेसारी लाल नचनिया हैं तो हेमा मालिनी कोई...', बोले सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह

भोजपुरी अभिनेता और बिहार चुनाव में राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव को "नचनिया" कहने पर यूपी के सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह ने एनडीए पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर खेसारी लाल नचनिया हैं तो हेमा मालिनी कौन सी सीता मैया हैं? उन्होंने कहा कि भोजपुरी में बोलने वाले को नचनिया कहना दोहरा मापदंड है.

Advertisement
यूपी के जमानियां से सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह (Photo- ITG) यूपी के जमानियां से सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह (Photo- ITG)

विनय कुमार सिंह

  • गाजीपुर ,
  • 28 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही एनडीए और महागठबंधन के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. भोजपुरी अभिनेता और राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव को एनडीए नेताओं द्वारा “नचनिया” कहे जाने पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं जमानियां से मौजूदा विधायक ओमप्रकाश सिंह ने एनडीए पर तीखा पलटवार किया है. 

उन्होंने अपने पैतृक गांव सेवराई गाजीपुर में छठ के दौरान एक सवाल के जवाब में भाजपा और एनडीए पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर खेसारी लाल नचनिया हैं, तो हेमा मालिनी कौन सी सीता मैया हैं?

Advertisement

विधायक ओमप्रकाश ने कहा कि खेसारी गरीब का बेटा है, जिसने भोजपुरी में बोलकर बिहार का नाम मुंबई तक रोशन किया. अंग्रेजी में बोलने वाला कलाकार कहलाता है और भोजपुरी में बोलने वाला नचनिया, यह दोहरा मापदंड ठीक नहीं. 

ओमप्रकाश सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग मामा मारीच के वंशज हैं, जो भेष बदलकर जनता को ठगते हैं. जीएसटी घटाने की बात करते हैं, लेकिन सीमेंट और कपड़े के दाम बढ़ गए. यह सब छलावा है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई जैसे मुद्दे जनता के बीच प्रमुख रहेंगे. किसानों को खाद न मिलना भी बड़ा प्रश्न है. 

छठ पूजा पर अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए उन्होंने कहा- अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो अखिलेश यादव से कहकर सभी तालाबों और पोखरों को पक्का करवाया जाएगा, ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. 

Advertisement

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ओमप्रकाश ने कहा कि यह बिहार का दुर्भाग्य है कि उसे ऐसा मुख्यमंत्री मिला है, जिसे दो साल से याद ही नहीं कि वो कर क्या रहा है. ऐसे व्यक्ति को न पद मिलना चाहिए, न प्रतिष्ठा. अंत में उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है. 

आपको बता दें कि बिहार के बक्सर से लगी जमानियां सीट से सपा के कद्दावर नेता ओमप्रकाश सिंह, बीएचयू की छात्र राजनीति से सक्रिय हैं. पूर्व सांसद, दो बार सपा सरकार में मंत्री रहे वर्तमान सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह ने दावा किया कि इस बार बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement