उत्तर प्रदेश में अपराधियों में योगी सरकार का खौफ नजर आ रहा है. यह बात उस आरोपी ने खुद मानी, जिसने सरेआम हत्या कर दी थी. आरोपी का कहना है कि हत्या करते वक्त मुझे योगी सरकार का खौफ था, लेकिन वह मुझे गाली बकता था इसलिए उसे मार डाला. कानपुर पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कानपुर में 26 मई की रात को होजरी का ठेला लगाने वाले सैफ की हत्या कर दी गई थी. सैफ पर भी कई मुकदमे थे. वह सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथ बंद पूर्व सपा पार्षद मुन्नू रेहमानी का रिश्तेदार भी है. सैफ की हत्या की घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी, जहां हत्यारों ने मृतक को बुलाकर पहले मारपीट की. फिर उसको गोली मार दी.
सीसीटीवी फुटेज में सात से ज्यादा हत्यारे साफ नजर आए, जिसमें मुख्य आरोपी सलमान काना तमंचे से गोली चलाते हुए रिकॉर्ड हुआ था. पुलिस ने इस सीसीटीवी के आधार पर सलमान और उसके एक साथी आतिफ को आज गिरफ्तार करके पेश किया. उनके पास से दो तमंचे और मोबाइल भी बरामद हुए. यह तमंचे वही थे, जिनसे मृतक को गोली मारी गई थी.
इस दौरान हत्यारों का कहना था कि मृतक हमको गाली बकता था इसलिए मार डाला... जबकि पुलिस का कहना है कि पैसे के लेनदेन का विवाद था, इस चक्कर में हत्यारों ने पहले मृतक को मौके पर बुलाया... वहीं उनकी बहस हो गई, उसके बाद उसको गोली मार दी गई. पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी रविन्द्र कुमार का कहना है कि अभी कई हत्यारे फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है. जब आजतक की टीम ने हत्यारों से पूछा कि तुमको हत्या करते समय डर नहीं लगा? तो दोनों ने कहा कि हमें डर था, योगी सरकार के ट्रेलर का अंदाजा है लेकिन उसको मार दिया क्योंकि वह गाली बकता था.
रंजय सिंह