PWD ऑफिस को बनाया 'BAR'... अधिकारियों ने जमकर पी शराब, वायरल हुआ Video

कानपुर देहात से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऑफिस में बैठकर कुछ अधिकारी जमकर जाम लड़ा रहे हैं. यह वायरल वीडियो कानपुर देहात के पीडब्ल्यूडी विभाग का है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी ऑफिस में शराब पी रहे हैं.

Advertisement
अधिकारी ऑफिस में पी रहे शराब. अधिकारी ऑफिस में पी रहे शराब.

सूरज सिंह

  • कानपुर,
  • 27 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पीडब्ल्यूडी ऑफिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ अधिकारी शराब पी रहे हैं. हालांकि, वीडियो करीब एक साल पुराना बताया जा रहा है. फिलहाल, अब वीडियो वायरल होने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने जांच टीम गठित की है. साथ ही कार्रवाई करने की बात कह रही है.

Advertisement

पीडब्ल्यूडी विभाग के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सरकारी ऑफिस को मयखाना बनाकर अधिकारी शराब पी रहे हैं. इन अधिकारियों में एक नाम सहायक अवनीश कुमार वरिष्ट और दूसरा प्रधान सहायक कमल अग्रवाल हैं. वीडियो में अन्य अधिकारियों का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है.

फिल्मी अंदाज में गाना गाते पी रहे शराब

शराब की बोतल खोलते वरिष्ठ सहायक अवनीश कुमार हैं और उनके बगल में कुर्सी पर बैठे फिल्मी अंदाज में गाना गाते कमल अग्रवाल हैं. ये लोग गाना गाकर ऐसे शराब पी रहे हैं, जैसे वो किसी सरकारी कार्यालय में नहीं, बल्कि किसी बार में बैठे हो. वीडियो वायरल होने पर विभाग के अधिकारी ने दो सदस्यीय टीम जांच के लिए गठित की और 3 दिनो में रिपोर्ट देने को कहा है. 

देखें वीडियो...

अधिकारियों को किया गया निलंबित

Advertisement

मामले में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नवीन शर्मा ने बताया है कि ऑफिस से एक वीडियो वायरल हुआ है. उसमें कुछ लोग शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो का संज्ञान लेते हुए उसमें दो सहायक अभियंताओं की जांच टीम गठित कर दी है. वे तीन दिन में रिपोर्ट दे देंगे. रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. वीडियो में दिख रहे लोग के खिलाफ पहले ही अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जा चुकी है. साथ ही उनको निलंबित कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement