Kanpur: बाइक चुराने के बाद ऐसे चकमा देता था शातिर, पॉकेट में रखता था पत्नी के नाम वाला ये दस्तावेज!

कानपुर (Kanpur) में एक शातिर बाइक चोर को पकड़ा गया है. यह आरोपी चोरी की बाइकों पर अपनी पत्नी के नाम रजिस्ट्रेशन नंबर वाली प्लेट लगा लेता था. चेकिंग के दौरान पत्नी के नाम के कागजात दिखाकर वह बच निकलता था. पुलिस की सतर्कता से आरोपी को गिरफ्तार कर 10 चोरी की बाइक बरामद की गई हैं.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

UP News: कानपुर में पुलिस ने एक ऐसे शातिर बाइक चोर को पकड़ा है, जो चोरी के बाद नंबर प्लेट बदल देता था. यह चोर बाइक चुराने के बाद अपनी पत्नी के नाम रजिस्ट्रेशन वाली नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को चकमा देता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 बाइक बरामद की हैं.

जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान वीर प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जो कानपुर के गोविंद नगर इलाके में सक्रिय था. वह बाइक चुराने के तुरंत बाद उस पर अपनी पत्नी के नाम की रजिस्ट्रेशन प्लेट का स्टीकर लगा देता था. पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड बाइक के कागजात भी पास रखता था. चेकिंग के दौरान जब भी पुलिस उसे रोकती, वह पत्नी के रजिस्ट्रेशन वाले कागजात दिखाकर बच निकलता था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बाइक चोरी होने पर सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द, भावुक पोस्ट पढ़कर चोर ने लौटा दी मोटरसाइकिल

पुलिस का कहना है कि आरोपी बाइक चुराते ही उसमें अपनी पत्नी के नाम वाली बाइक के नंबर की प्लेट का स्टीकर लगा लेता था. इसलिए चोरी की बाइक ले जाते समय अगर चेकिंग में वह पकड़ा भी जाता था तो पुलिस को अपनी पत्नी के रजिस्ट्रेशन वाले दस्तावेज दिखा देता था, जिसमें उसका नाम भी लिखा था. इसलिए पुलिस यही समझती थी कि वह अपनी पत्नी के नाम वाली बाइक लेकर जा रहा है. इस तरह उसने बीते सालों में दर्जनों बाइक चुराकर बेच डालीं.

आरोपी की निशानदेही पर बरामद की गईं बाइक.

आरोपी वीर प्रताप सिंह बुधवार को कानपुर में गोविंद नगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उसके पास से 10 बाइक बरामद की हैं. आरोपी चोरी की बाइक से तभी चलता था, जब वह कुछ दिन पुरानी हो जाती थीं.

Advertisement

आरोपी ने हमीरपुर और महोबा से भी कई बाइक चुराईं. कानपुर की एसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि बाइक चोरी के आरोपी को गोविंद नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है. उसकी निशानदेही पर 10 बाइक बरामद की गई हैं. पुलिस आरोपी का पूरा रिकॉर्ड खंगाल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement