झांसी: छात्रा की आंखों में पाउडर स्प्रे किया, कपड़े फाड़े, गलत करने की कोशिश

झांसी के एक सरकारी पैरामेडिकल कॉलेज की छात्रा पर हमला किए जाने के विरोध में छात्रों ने रविवार को कॉलेज गेट के बाहर प्रदर्शन किया. रास्ते में दो अज्ञात युवकों ने एक सुनसान इलाके में उस पर हमला कर दिया.

Advertisement
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.

aajtak.in

  • झांसी,
  • 16 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

झांसी के एक सरकारी पैरामेडिकल कॉलेज की छात्रा पर हमला किए जाने के विरोध में छात्रों ने रविवार को कॉलेज गेट के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कॉलेज परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.

क्या है मामला?
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीएससी रेडियोलॉजी की छात्रा शनिवार दोपहर गर्ल्स हॉस्टल से प्रशासनिक भवन जा रही थी. वह फर्रुखाबाद स्थित अपने घर जाने की अनुमति लेने जा रही थी. रास्ते में दो अज्ञात युवकों ने एक सुनसान इलाके में उस पर हमला कर दिया. उन्होंने उसकी आंखों में पाउडर स्प्रे किया और उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. इस दौरान छात्रा के कपड़े भी फट गए और वह कुछ समय के लिए बेहोश हो गई.

Advertisement

छात्रा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और कॉलेज प्रशासन को सूचना दी गई. लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो रात में पुलिस को जानकारी दी गई. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रविवार को दर्जनों छात्र कॉलेज गेट पर जमा हुए और आरोपियों की गिरफ्तारी व कॉलेज में सुरक्षा बढ़ाने की मांग करने लगे.

कॉलेज प्रशासन का बयान
कॉलेज के निदेशक डॉ. अंशुल जैन ने बताया कि पुलिस जांच की मांग की गई है और छात्रों की अन्य मांगों को लेकर उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि गर्ल्स हॉस्टल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पहले भी हो चुका है हमला
पीड़िता की सहपाठियों ने बताया कि कुछ दिन पहले कुछ बदमाशों ने उसके लैपटॉप को छीनने की कोशिश की थी. इसके अलावा, छात्रा को पहले से ही एक मेडिकल कंडीशन है, जिससे उसे बार-बार बेहोशी आ जाती है. वह पहले से इसका इलाज करवा रही थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement