लव मैरिज के एक साल बाद रिश्ते में आई कड़वाहट, पति-पत्नी ने खाया जहर… पहले पत्नी, फिर पति की मौत

उत्तर प्रदेश के झांसी मंडल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां लव मैरिज के एक साल बाद पति-पत्नी ने जहर खा लिया. पहले पत्नी की मौत हुई और कुछ घंटे बाद पति ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
लव मैरिज के रिश्ते में आई दरार. (Photo: Representational) लव मैरिज के रिश्ते में आई दरार. (Photo: Representational)

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी मंडल में लव मैरिज के एक साल बाद पति-पत्नी के रिश्ते में ऐसा तनाव आया कि दोनों ने जहर खाकर जान दे दी. पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और कुछ घंटे बाद पति ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दो मौतों से परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना झांसी मंडल के जनपद ललितपुर के तालबेहट इलाके की है. यहां रहने वाले रिटायर्ड लेखपाल बृजमोहन के 27 वर्षीय बेटे शिवम कुमार को झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बेहोशी हालत में लाया गया था, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिजनों ने बताया कि ब्रजमोहन और उनका परिवार जालौन के ग्राम नुनसाई के रहते हैं. शिवम चार भाई-बहन था, जिसमें वह चौथे नंबर का था. शिवम की एक साल पहले झांसी के चिरगांव इलाके में रहने वाली निशा नाम की लड़की से सभी की सहमति से लव मैरिज हुई थी.

यह भी पढ़ें: बहन की लव मैरिज के चलते नहीं हो रही थी भाइयों की शादी... गुस्से में पत्थर से कुचलकर ले ली जीजा की जान

लव मैरिज के बाद शिवम अपनी पत्नी निशा के साथ तालबहेट में माता-पिता के साथ रहता था. बीती 9 जुलाई की दोपहर उसके माता-पिता बाजार गए थे. घर पर शिवम अपनी पत्नी निशा के साथ था. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और दोनों ने एक साथ जहर खा लिया.

Advertisement

जब माता-पिता घर लौटे तो आनन-फानन में दोनों को तालबेहट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने निशा को मृत घोषित कर दिया. वहीं हालत गंभीर होने पर शिवम को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान शिवम ने भी दम तोड़ दिया.

इस मामले में ललितपुर पुलिस ने निशा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और झांसी पुलिस ने शिवम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. झांसी मेडिकल कॉलेज के सीएमएस सचिन माहुर ने बताया कि शिवम नाम का 27 वर्षीय युवक इमरजेंसी में आया था. उसने जहर खा लिया था. तालबहेट से रेफर किया गया था. रात में उसकी मौत हो गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement