लोडर में भरी थीं 28 सवारियां... चेकिंग कर रही ट्रैफिक पुलिस ने एक-एक कर सबको उतारा तो दंग रह गए अफसर

उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) में ट्रैफिक पुलिस उस वक्त हैरान रह गई, जब एक लोडर गाड़ी से दो-चार नहीं, बल्कि 25 से ज्यादा लोग उतरे. नियमों को ताक पर रखकर सवारियों से भरी यह गाड़ी ओरछा की ओर जा रही थी. इस मामले का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. लोगों को गजब का 'सेटलमेंट' देखने को मिला.

Advertisement
लोडर से उतरतीं सवारियां. (Screengrab) लोडर से उतरतीं सवारियां. (Screengrab)

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाला एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने एक लोडर गाड़ी को रोका, जिसमें दो-चार नहीं, बल्कि 25 से 28 सवारियां ठूंस-ठूंसकर बैठाई गई थीं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाइट चौराहे का है. झांसी ट्रैफिक पुलिस इलाके में नियमित वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी पुलिस की नजर एक लोडर गाड़ी पर पड़ी, जो सवारी गाड़ी की तरह भरकर आ रही थी. जैसे ही पुलिस ने उसे रोका और अंदर देखा, तो चौंक गई. वाहन में लोगों को इस कदर बैठाया गया था कि हिलना भी मुश्किल था. सभी सवारियों को उतारने के बाद पुलिस ने गाड़ी का चालान काटा और मामले की जांच शुरू की.

पुलिस पूछताछ में चालक ने अपना नाम जीतेन्द्र कुमार निवासी शिवाजी नगर झांसी बताया. उसने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को लेकर मध्य प्रदेश के ओरछा मंदिर जा रहा था. हालांकि जिस तरह से उसने नियमों की अनदेखी कर लोगों की जान जोखिम में डाली, वह गंभीर मामला है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली: बारापुला रोड 24 अप्रैल तक रात में रहेगा बंद, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लोडर में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे बैठे हुए थे, जो किसी भी हादसे की स्थिति में बुरी तरह फंस सकते थे.

इस मामले में झांसी की ट्रैफिक पुलिस क्षेत्राधिकारी आसमा वकार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर अवैध रूप से सवारी ढोने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. आज भी कुछ ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की गई. सवारियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक भेजा गया है. सभी वाहन चालक और आम जनता यातायात नियमों का पालन करे, वरना किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement