Jhansi: स्कूटी से बांधकर कुत्ते को घसीटा, Video Viral, मौत के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

झांसी में एक शख्स ने स्कूटी से एक जिंदा कुत्ते को रस्सी से बांधकर करीब एक किलोमीटर तक बेरहमी से घसीटा, जिससे कुत्ते की मौत हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. समाजसेवी संस्था ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement
स्कूटी से बांधकर कुत्ते को घसीटा स्कूटी से बांधकर कुत्ते को घसीटा

अजय झा

  • झांसी ,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल हो गया. नवाबाद थाना क्षेत्र के पिछोर इलाके में एक शख्स ने कुत्ते को स्कूटी से रस्सी से बांधकर करीब एक किलोमीटर तक घसीटा. 

इससे कुत्ते की दर्दनाक मौत हो गई. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

Advertisement

स्कूटी से बांधकर कुत्ते को घसीटा

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ता जिंदा है और चीख रहा है, लेकिन स्कूटी चला रहे शख्स को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा. समाजसेवी संस्था की महिला मिनी खरे ने इस मामले की शिकायत नवाबाद थाने में की और कड़ी कार्रवाई की मांग की. मिनी खरे ने बताया कि आरोपी ने पहले कुत्ते को घर में मारा और फिर सड़क पर घसीटा.

वीडियो वायरल के बाद केस दर्ज

नवाबाद थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया है और कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया है. पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतेंद्र राजपूत ने पुष्टि की कि शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है और रिपोर्ट जल्द पुलिस को सौंप दी जाएगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement