इजराइल और हमास की जंग के बीच यूपी के लखीमपुर खीरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल का फिलिस्तीन के लिए फेसबुक के जरिए चंदा मांगने का स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहा है. कांस्टेबल को सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन उड़ाने की जिम्मेदारी दी गई है. उसकी हरकत से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
कांस्टेबल का नाम सोहेल अंसारी है. उसकी फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया गया, "HELP SAVE PALESTINE, I REPOST =$1, ALL DONATION ARE DIRECTLY SENT TO @ISLAMICRELIEFUSA". पोस्ट सामने आते ही वायरल हो गया और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
'बेटे से गलती हो गई, अकाउंट डिलीट कर दिया'
इस मामले में अब कांस्टेबल सोहेल ने पुलिस अधिकारियों को सफाई देते हुए कहा कि उसके बेटे से गलती हो गई है. इस घटना के बाद उसने फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया है. हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी नेपाल सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं.
फिलिस्तीन में मारे गए लोगों की लिए लखनऊ में दुआ
एडिशनल एसपी ने बताया कि इस संदर्भ में जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले यूपी की राजधानी लखनऊ में फिलिस्तीन में मारे गए लोगों की लिए दुआ पढ़ी गई. जुमे की नमाज के दौरान मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ईदगाह में फिलिस्तीन के समर्थन में दुआ पढ़ी.
'फिलिस्तीन की सरजमीं पर लोगों ने कब्जा किया है'
मौलाना ने कहा कि वहां के हालत चिंताजनक हैं. शांति बहाली होनी चाहिए. हम वहां के लोगों के साथ खड़े हैं. बकौल मौलाना खालिद रशीद- 'फिलिस्तीन की सरजमीं पर लोगों ने कब्जा किया है. वहां हजारों नहीं सैकड़ो लोगों की जान गई है. महिलाओं और बच्चों को भी मारा जा रहा है. हमारे लोगों ने हमेशा फिलिस्तीन का समर्थन किया'.
'इसीलिए हम फिलिस्तीन की शांति के लिए दुआ कर रहे'
'महात्मा गांधी से लेकर आज तक की हुकूमतों ने भी फिलिस्तीन का समर्थन किया है. यूनाइटेड नेशन ने भी वहां के मानव अधिकार को लेकर के हक की बात कही थी.मौलाना ने आगे कहा कि इसीलिए आज हम जुमे के दिन फिलिस्तीन की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं. जो नमाजी पाक मन से दुआ करता है उसकी दुआ जरूर कुबूल होती है. वहां हर हाल शांति बहाल हो'.
अभिषेक वर्मा