आगराः हवा में कलाबाजी खाते हुए खेत में गिरा वायुसेना का विमान MiG-29, सामने आया हादसे का VIDEO

इस घटना को लेकर भारतीय वायुसेना (IAF) का बयान भी सामने आ गया है. भारतीय वायुसेना ने X पर पोस्ट किया कि मिग-29 विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के बाद आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट ने ये सुनिश्चित किया कि जमीन पर जान-माल को कोई नुकसान न पहुंचे. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
आगरा में वायुसेना का विमान क्रैश हो गया आगरा में वायुसेना का विमान क्रैश हो गया

अरविंद ओझा / अरविंद शर्मा

  • आगरा ,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

भारतीय वायुसेना का मिग-29 फाइटर जेट सोमवार को उत्तर प्रदेश के आगरा के पास एक खेत में नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान क्रैश हो गया. इस हादसे के वीडियो सामने आए हैं. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि विमान हवा में कलाबाजी खाते हुए गिर रहा है. इसी दौरान गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद वह क्रैश हो गया.

Advertisement

गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. पायलट पैराशूट के जरिए सुरक्षित तरीके से विमान से कूद गया. पायलट को पास के बाह गांव में पैराशूट से उतरते देखा गया. अधिकारियों ने बताया कि पायलट सुरक्षित हैं, जमीन पर भी कोई हताहत नहीं हुआ है.

यहां देखें प्लेन क्रैश का लाइव वीडियो...

इस घटना को लेकर भारतीय वायुसेना (IAF) का बयान भी सामने आ गया है. भारतीय वायुसेना ने X पर पोस्ट किया कि मिग-29 विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के बाद आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट ने ये सुनिश्चित किया कि जमीन पर जान-माल को कोई नुकसान न पहुंचे. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं.

खेत में दुर्घटनास्थल के पास बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. जिसे बाद में सैन्य कर्मियों ने घेर लिया.

Advertisement

दुर्घटनास्थल के पास स्थित नौरंगपुर गांव के निवासी निशु पचौरी ने कहा कि मैंने एक जोरदार धमाका सुना और जब मैं अपने घर से बाहर निकला और खेत की ओर भागा, तो मैंने आग की लपटें देखीं. 

पैराशूट से उतरा पायलट, यहां देखें VIDEO...

 

इस हादसे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आईं, जिसमें दुर्घटनाग्रस्त विमान आग की लपटों में घिरा हुआ दिखा और मलबे से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.

इससे पहले भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान 2 सितंबर को राजस्थान के बाड़मेर में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उस हादसे में भी पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गया था और किसी की जान नहीं गई थी. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement