भारतीय वायुसेना का मिग-29 फाइटर जेट सोमवार को उत्तर प्रदेश के आगरा के पास एक खेत में नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान क्रैश हो गया. इस हादसे के वीडियो सामने आए हैं. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि विमान हवा में कलाबाजी खाते हुए गिर रहा है. इसी दौरान गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद वह क्रैश हो गया.
गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. पायलट पैराशूट के जरिए सुरक्षित तरीके से विमान से कूद गया. पायलट को पास के बाह गांव में पैराशूट से उतरते देखा गया. अधिकारियों ने बताया कि पायलट सुरक्षित हैं, जमीन पर भी कोई हताहत नहीं हुआ है.
यहां देखें प्लेन क्रैश का लाइव वीडियो...
इस घटना को लेकर भारतीय वायुसेना (IAF) का बयान भी सामने आ गया है. भारतीय वायुसेना ने X पर पोस्ट किया कि मिग-29 विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी आने के बाद आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट ने ये सुनिश्चित किया कि जमीन पर जान-माल को कोई नुकसान न पहुंचे. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं.
खेत में दुर्घटनास्थल के पास बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. जिसे बाद में सैन्य कर्मियों ने घेर लिया.
दुर्घटनास्थल के पास स्थित नौरंगपुर गांव के निवासी निशु पचौरी ने कहा कि मैंने एक जोरदार धमाका सुना और जब मैं अपने घर से बाहर निकला और खेत की ओर भागा, तो मैंने आग की लपटें देखीं.
पैराशूट से उतरा पायलट, यहां देखें VIDEO...
इस हादसे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आईं, जिसमें दुर्घटनाग्रस्त विमान आग की लपटों में घिरा हुआ दिखा और मलबे से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.
इससे पहले भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान 2 सितंबर को राजस्थान के बाड़मेर में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उस हादसे में भी पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गया था और किसी की जान नहीं गई थी.
अरविंद ओझा / अरविंद शर्मा