'ज्यादा मुआवजा चाहिए तो ट्रक के नीचे आ जाओ', महोबा में घर जलने से टूटे किसान को लेखपाल ने दी मरने की सलाह!

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में प्रशासनिक संवेदनहीनता की सारी हदें पार हो गईं. आग की चपेट में आने से अपना सब कुछ गंवा चुके एक पीड़ित किसान को हल्का लेखपाल ने हमदर्दी दिखाने के बजाय मौत का रास्ता चुनकर मुआवजा पाने की सलाह दे डाली, जिसका ऑडियो अब वायरल हो रहा है.

Advertisement
घर में आग लगने के बाद सरकारी मदद के लिए लेखपाल को किया था फोन (Photo- Screengrab) घर में आग लगने के बाद सरकारी मदद के लिए लेखपाल को किया था फोन (Photo- Screengrab)

नाह‍िद अंसारी

  • महोबा ,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

Uttar Pradesh News: महोबा जिले की चरखारी तहसील के चंदौली गांव में पीड़ित किसान राघवेंद्र के घर आग लगने से अनाज और गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया. 23 दिन बाद भी जब सरकारी सहायता नहीं मिली, तो किसान ने हल्का लेखपाल रामकुमार से फोन पर संपर्क किया. लेखपाल ने पीड़ित को बताया कि उसे केवल 4000 रुपये का मुआवजा मिलेगा. जब किसान ने तबाही का हवाला देते हुए अधिक मदद की गुहार लगाई, तो लेखपाल ने संवेदनहीनता दिखाते हुए उसे ट्रक के नीचे आकर जान देने की सलाह दी ताकि परिवार को पांच लाख रुपये मिल सकें. चरखारी तहसीलदार ने इस ऑडियो की जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement

तबाही के बाद व्यवस्था का क्रूर मजाक

किसान राघवेंद्र का घर करीब 23 दिन पहले आग की भेंट चढ़ गया था, जिसमें शादी का सामान और जीवन भर की पूंजी जल गई. प्रशासनिक आश्वासन के बावजूद मुआवजे के नाम पर उसे केवल तहसील के चक्कर काटने पड़े. 

वायरल ऑडियो में लेखपाल की आवाज स्पष्ट सुनी जा सकती है, जहां वह किसान की मजबूरी का मजाक उड़ा रहा है. लेखपाल ने साफ कहा कि अगर ज्यादा पैसा चाहिए तो किसी ट्रक के नीचे आ जाओ, मर जाओगे तो पांच लाख मिल जाएंगे. यह सुनकर किसान सन्न रह गया.

कागजों में सिमटी संवेदना और 4000 का मुआवजा

चरखारी तहसीलदार आर.एन. मिश्रा ने बताया कि आग लगने की घटना चंद्रपाल (परिजन) के घर हुई थी, जिसका आकलन करने के बाद आंशिक मकान जलने की क्षतिपूर्ति केवल 4000 रुपये तय की गई है. इसी संबंध में पीड़ित के परिजन ने लेखपाल रामकुमार से बात की थी. 

Advertisement

तहसीलदार ने स्वीकार किया कि ऑडियो उनके संज्ञान में आया है और इसकी गंभीरता से जांच कराई जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement