बाइक पर डंपर पलटने से पति-पत्नी की मौत, हाईवे पर घंटों पड़े रहे शव... सीमा विवाद में उलझी पुलिस

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सड़क हादसे में बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद दोनों का शव सड़क पर काफी देर तक पड़ा रहा, लेकिन किसी भी थाने की पुलिस उसे उठाने वहां नहीं पहुंची. बताया जाता है कि सीमा विवाद के कारण कानपुर के नर्वल और महाराजगंज की पुलिस ने शव उठाकर सड़क खाली कराना मुनासिब नहीं समझा. इस कारण लोगों ने सड़क को जामकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

Advertisement
आक्रोशित लोगों को समझाती पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाती पुलिस

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

कानपुर में सड़क दुर्घटना में दंपती की मौत हो गई. हादसे के बाद दोनों शव सड़क पर घंटों पड़े रहे, लेकिन पुलिस ने उसे हटवाने की जमहत नहीं उठाई. क्योंकि सीमा विवाद के कारण पुलिस ने वहां जाना मुनासिब नहीं समझा. इसके बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम कर दिया. यह घटना कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर महाराजपुर के पास की की है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार  कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर मिट्टी लदा एक डंपर बाइक पर जा रहे दंपती पर पलट गया. इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान 55 वर्षीय मुंशी लाल निषाद और 52 वर्षीय ननकी निषाद के रूप में की गई. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के विवाद के कारण दोनों शव घंटों  एनएच पर पड़ा रहा. 

सड़क पर घंटों पड़ा रहा शव
सड़क पर शव पड़े रहने के कारण मृतक के परिजन और ग्रामीणों में काफी आक्रोश था. इस कारण लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. दरअसल, जहां दुर्घटना हुई वह महाराजपुर और नर्वल थाना क्षेत्र के बीच पड़ता है. इस कारण दोनों थाना की पुलिस क्षेत्र विवाद को लेकर मौके पर नहीं पहुंची. जब लोगों ने सड़क जाम कर दिया तो वहां पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. 

Advertisement

परिजनों ने हाईवे को किया जाम
इस दुर्घटना में मारे गए दंपती के बेटे श्रीराम निषाद भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सीमा विवाद के कारण पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने पर गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर बैठे रहे और अब शव को नहीं उठने देने की बात कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement