UP: पहले गर्भवती पत्नी के हाथ बांधे, फिर बाइक से घसीटने लगा पति

यूपी के पीलीभीत में शराब के नशे में एक शख्स ने अपनी पत्नी को बाइक से बांधकर गांव की गलियों में बुरी तरह घसीटा. बताया जा रहा है कि आरोपी पति नशे में था और उसका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद उसने गर्भवती पत्नी को ये सजा दी.

Advertisement
पत्नी को प्रताड़ित करने वाला पति चढ़ा पुलिस के हत्थे पत्नी को प्रताड़ित करने वाला पति चढ़ा पुलिस के हत्थे

सौरभ पांडे

  • पीलीभीत,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शराबी पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को बाइक से बांध कर घसीटा जिससे वो बुरी तरह घायल हो गयी. पुलिस ने अब आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना घुंघचाई थाना क्षेत्र के घुंघचाई गांव की है. पीड़ित महिला की बहन ने थाने में शिकायत दी थी कि उसकी बहन सुमन अपने पति रामगोपाल के साथ इसी गांव में कुछ दूरी पर रहती है.

Advertisement

शनिवार को दोनों के बीच किसी घरेलू बात पर विवाद हो गया जिससे नाराज होकर रामगोपाल ने मेरी बहन को मारा पीटा और जान से मारने की नियत से मोटरसाइकिल से बांध कर खींचा.

पीड़ित की बहन ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी गर्भवती बहन को उसके पति ने 100 से 200 मीटर तक घसीटा. पीड़ित महिला के भाई-बहन की शिकायत पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी पति राम गोपाल को पकड़ लिया.

मामले की जांच करने के बाद थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह सिरोही ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, पति के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पति नशे में था और उसने अपने कृत्य को स्वीकार कर लिया है.

वहीं पीड़ित महिला सुमन ने बताया कि पति ने मजाक-मजाक में मेरे हाथ बांध दिए और उसके बाद मोटरसाइकिल से मुझे गली-गली घसीटने लगे, मैंने शुरुआत में सोचा मजाक कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं था. मुझे बहुत चोट आई है और दर्द भी हो रहा है. फिलहाल अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement