मंदिर में जलाए गए दीपक से घर में लगी आग, 1 शख्स की मौत

आगरा में एक घर में अचानक आग लग गई. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान भरत वशिष्ठ के रूप में हुई है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • आगरा,
  • 21 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक घर में अचानक आग लग गई. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान भरत वशिष्ठ के रूप में हुई है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की रात शहीद नगर के कावेरी विहार में एक घर के मंदिर में जलाए गए दीपक से आग लग गई. आग लगने के समय भरत और उसके माता-पिता दोनों सो रहे थे. आग बढ़ने पर दोनों समय रहते घर से बाहर निकलने में कामयाब हो गए. लेकिन भरत बाद में घर के अंदर चला गया और उसे गंभीर चोटें आईं.

ये भी पढ़ें- आग बुझाने गई फायर बिग्रेड की गाड़ी जलकर हुई राख, फायर कर्मी भी झुलसा

मामले में ACP ने कही ये बात

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पीके राय ने बताया कि भरत को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

'सिनेमा हॉल में लगी भीषण आग'

बता दें कि 17 जून को यूपी के शाहजहांपुर में एक सिनेमा हॉल में भीषण आग लग गई थी. चंद मिनटों में सबकुछ जलकर खाक हो गया. गनीमत ये थी कि वहां फिल्मों के शो पहले ही खत्म हो गए थे और अंदर कोई भी नहीं था. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement