उत्तर प्रदेश के आगरा में एक घर में अचानक आग लग गई. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान भरत वशिष्ठ के रूप में हुई है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की रात शहीद नगर के कावेरी विहार में एक घर के मंदिर में जलाए गए दीपक से आग लग गई. आग लगने के समय भरत और उसके माता-पिता दोनों सो रहे थे. आग बढ़ने पर दोनों समय रहते घर से बाहर निकलने में कामयाब हो गए. लेकिन भरत बाद में घर के अंदर चला गया और उसे गंभीर चोटें आईं.
ये भी पढ़ें- आग बुझाने गई फायर बिग्रेड की गाड़ी जलकर हुई राख, फायर कर्मी भी झुलसा
मामले में ACP ने कही ये बात
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पीके राय ने बताया कि भरत को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
'सिनेमा हॉल में लगी भीषण आग'
बता दें कि 17 जून को यूपी के शाहजहांपुर में एक सिनेमा हॉल में भीषण आग लग गई थी. चंद मिनटों में सबकुछ जलकर खाक हो गया. गनीमत ये थी कि वहां फिल्मों के शो पहले ही खत्म हो गए थे और अंदर कोई भी नहीं था. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई.
aajtak.in