राम मंदिर के मुख्य पुजारी की तबीयत बिगड़ी, लखनऊ के SGPGI में कराए गए एडमिट

86 साल के आचार्य सत्येंद्र दास राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी हैं. सत्येंद्र दास 1992 से राम जन्मभूमि में रामलला के पुजारी हैं. जानकारी के मुताबिक तबीयत बिगड़ने साथ-साथ उनकी शुगर बढ़ गई. अभी उनकी जांच की जा रही है. चेकअप के बाद आगे की स्थिति और इलाज के बारे में पता चल सकेगा.

Advertisement
अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (फाइल फोटो) अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (फाइल फोटो)

शिल्पी सेन

  • लखनऊ,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की मंगलवार शाम को अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें लखनऊ के SGPGI में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक तबीयत बिगड़ने साथ-साथ उनकी शुगर बढ़ गई. अभी उनकी जांच की जा रही है. चेकअप के बाद आगे की स्थिति और इलाज के बारे में पता चल सकेगा. हालांकि अभी औपचारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement

86 साल के आचार्य सत्येंद्र दास राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी हैं. सत्येंद्र दास 1992 से राम जन्मभूमि में रामलला के पुजारी हैं. आचार्य सत्येंद्र दास का जन्म उत्तर प्रदेश के अयोध्या के पास एक धार्मिक परिवार में हुआ था, और वे बचपन से ही धार्मिक अनुष्ठानों और वेद-शास्त्रों में पारंगत रहे हैं. उनके गुरु, महंत अभिराम दास ने उन्हें पुजारी बनने के लिए प्रेरित किया. सत्येंद्र दास शास्त्रों के गहरे ज्ञान और धार्मिक आस्थाओं के प्रति अपने समर्पण के कारण इस प्रतिष्ठित पद पर नियुक्त किए गए. वे अयोध्या के धार्मिक और सामाजिक जीवन में एक सम्मानित व्यक्ति माने जाते हैं.

उनकी भूमिका सिर्फ मंदिर के भीतर पूजा-अर्चना तक सीमित नहीं है, बल्कि वे अयोध्या और देशभर के धार्मिक मामलों में भी सक्रिय रहते हैं. राम मंदिर आंदोलन और उसकी स्थापना से जुड़े विभिन्न घटनाओं में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement