UP: कथित वसूली लिस्ट मामले में ADCP ऑफिस का हेड कांस्टेबल सस्पेंड, IPS अमिताभ ठाकुर ने की थी जांच की मांग

कथित वसूली लिस्ट में वाराणसी के काशी जोन के अंतर्गत आने वाले कई थानों और चौकियों के नाम शामिल हैं. साथ ही उनके आगे वसूली के रेट लिखे हुए हैं. लिस्ट वायरल होते ही वाराणसी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस वसूली लिस्ट को पूर्व IPS और अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था.

Advertisement
अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

वाराणसी में ADCP ऑफिस की कथित वसूली लिस्ट की शिकायत पर हेड कांस्टेबल अमरजीत को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि मंगलवार को पूर्व IPS और अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कथित वसूली लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की थी. इसके बाद वाराणसी के पुलिस कमिश्नर से कार्रवाई करने की मांग की थी. 

दरअसल, अमिताभ ठाकुर ने अपने पहले संदेश में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन वाराणसी कमिश्नरेट ऑफिस से संबंधित एक कथित वसूली लिस्ट जारी की थी. उसकी ईमानदारी से जांच कराए जाने की मांग की थी. ट्विटर और ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा था कि उन्हें विश्वस्त विभागीय सूत्रों से यह सूची मिली है. इसमें अपर पुलिस उपायुक्त कार्यालय के एक हेड कांस्टेबल का नाम भी है.

Advertisement

वसूली लिस्ट की जांच एसीपी चेतगंज श्रुति श्रीवास्तव को सौंपी

कथित वसूली लिस्ट में काशी जोन के सभी थानों और उनकी चौकियों की कथित वसूली की धनराशि दर्ज है. अमिताभ ठाकुर ने इस लिस्ट की तथ्यपरकता के संबंध में उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की थी. दूसरे संदेश में अमिताभ ठाकुर ने बताया था कि पुलिस उपायुक्त काशी जोन वाराणसी ऑफिस से संबंधित कथित वसूली लिस्ट की जांच एसीपी चेतगंज श्रुति श्रीवास्तव को दी गई है. 

श्रुति श्रीवास्तव ने अमिताभ ठाकुर से फोन पर बात कर उनका बयान लिया. उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही अपना विस्तृत लिखित बयान जारी करेंगे. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि एडिशनल डीसीपी कार्यालय की जांच एसीपी को दिया जाना प्रथम दृष्टया उचित नहीं लगता है. फिर भी वे जांच में पूरा सहयोग देंगे. गुरुवार के वीडियो संदेश में अमिताभ ठाकुर ने बताया कि वाराणसी पुलिस ने उन्हें सूचित किया है कि संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. 

Advertisement

अमिताभ ठाकुर ने जांच वरिष्ठ स्तर पर कराए जाने की मांग की

इस संबंध में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि जब प्रथम दृष्टया इस मामले में उनकी शिकायत सही पाई गई है, तो इस मामले में मात्र एक अधीनस्थ कर्मी का निलंबन पर्याप्त नहीं है. इस बात की जांच भी होनी चाहिए कि वह कर्मी किसके कहने पर और किसके लिए वसूली का काम कर रहा था.

अमिताभ ठाकुर ने कहा की एसीपी स्तर के अधिकारी एडिशनल डीसीपी ऑफिस से जुड़ी शिकायत की जांच नहीं कर सकती हैं. अतः उन्होंने इस मामले की जांच वरिष्ठ स्तर पर कराए जाने की मांग की है.

हेड कांस्टेबल का स्वभाव भ्रष्टाचार युक्त था- अपर पुलिस आयुक्त

मामले में अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया कि हेड कांस्टेबल अमरजीत का स्वभाव भ्रष्टाचार युक्त था. इस आधार पर उसे निलंबित कर दिया गया है. प्रारंभिक जांच ASP को दी गई है. जांच रिपोर्ट मिलने पर आगे उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिल चुकी थी. जांच के बाद हेड कांस्टेबल के खिलाफ आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement