उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रिश्तों को के कत्ल का एक मामला सामने आया है. यहां शराब पीने के दौरान आपसी कहासुनी के बाद चचेरे भाई और उसके बेटों ने मिलकर भाई की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद वे फरार हो गए. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वह घर वालों की तहरीर पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
यह वारदात शाहाबाद कोतवाली इलाके के अब्दुल्लापुर गांव की है. जहां के रहने वाले 37 साल का बड़ेलाल उर्फ गोकुल अपने चचेरे भाई भैया लाल और भतीजे मानसिंह और अरविंद के साथ शराब पी रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर उन लोगों के बीच में कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने लाठी डंडे लेकर गोकुल की जबरदस्त पिटाई कर दी.
परिवार वालों ने बीच में पड़कर किसी तरह मामला शांत कराया और घायल गोकुल को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और आरोपी भैया लाल, मान सिंह और अरविंद की तलाश करने में जुटी हुई है. फिलहाल तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं
मार्तण्ड सिंह एएसपी पश्चिमी हरदोई थाना क्षेत्र शाहाबाद के अब्दुल्लापुर से यह सूचना आई कि बड़ेलाल और उनके भाई भैया लाल के बीच झगड़ा हुआ है जिसमें मारपीट हुई है और बड़े लाल को चोट लगी है. घर वाले टोडरपुर सीएचसी ले गए जहां बड़े लाल की मृत्यु हो गई है. आज सुबह 8 बजे के आसपास थाना शाहाबाद पर सूचना आयी तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और पंचायतनामें की कार्यवाही की जा रही है. फील्ड यूनिट बुला ली गई थी. फील्ड यूनिट द्वारा घटना का निरीक्षण किया जा रहा है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं. पुलिस द्वारा जल्द से अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.
प्रशांत पाठक