साथ बैठकर पी शराब, फिर हो गई बहसबाजी, चचेरे भाई और भतीजों ने पीट- पीटकर ले ली जान

हरदोई जिले में रिश्तों को के कत्ल का एक मामला सामने आया है. यहां शराब पीने के दौरान आपसी कहासुनी के बाद एक शख्स के चचेरे भाई और उसके बेटों ने मिलकर लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद वे फरार हो गए.

Advertisement
चचेरे भाई और भतीजों ने पीट- पीटकर ले ली शख्स की जान चचेरे भाई और भतीजों ने पीट- पीटकर ले ली शख्स की जान

प्रशांत पाठक

  • हरदोई,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रिश्तों को के कत्ल का एक मामला सामने आया है. यहां शराब पीने के दौरान आपसी कहासुनी के बाद चचेरे भाई और उसके बेटों ने मिलकर भाई की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद वे फरार हो गए. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वह घर वालों की तहरीर पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
 
यह वारदात शाहाबाद कोतवाली इलाके के अब्दुल्लापुर गांव की है. जहां के रहने वाले 37 साल का बड़ेलाल उर्फ गोकुल अपने चचेरे भाई भैया लाल और भतीजे मानसिंह और अरविंद के साथ शराब पी रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर उन लोगों के बीच में कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने लाठी डंडे लेकर गोकुल की जबरदस्त पिटाई कर दी.

Advertisement

परिवार वालों ने बीच में पड़कर किसी तरह मामला शांत कराया और घायल गोकुल को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और आरोपी भैया लाल, मान सिंह और अरविंद की तलाश करने में जुटी हुई है. फिलहाल तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं

मार्तण्ड सिंह एएसपी पश्चिमी हरदोई थाना क्षेत्र शाहाबाद के अब्दुल्लापुर से यह सूचना आई कि बड़ेलाल और उनके भाई भैया लाल के बीच झगड़ा हुआ है जिसमें मारपीट हुई है और बड़े लाल को चोट लगी है. घर वाले टोडरपुर सीएचसी ले गए जहां बड़े लाल की मृत्यु हो गई है. आज सुबह 8 बजे के आसपास थाना शाहाबाद पर सूचना आयी तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और पंचायतनामें की कार्यवाही की जा रही है. फील्ड यूनिट बुला ली गई थी. फील्ड यूनिट द्वारा घटना का निरीक्षण किया जा रहा है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं. पुलिस द्वारा जल्द से अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement