सावन का महीना और उसमें कांवड़ यात्रा का उत्साह पूरे देश में देखा जा सकता है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. हापुड़ पुलिस न केवल कांवड़ियों की सुरक्षा कर रही है, बल्कि उनकी सेवा में भी लगी है.
हाफिजपुर और हापुड़ देहात थाना क्षेत्र में बने कांवड़ शिविरों में पुलिसकर्मी कांवड़ियों के जख्मों पर मरहम लगा रहे हैं. पिलखुवा के सीओ और थाना प्रभारी खुद कैम्प में मौजूद रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं. आगरा-हापुड़ हाईवे पर पुलिसकर्मी दिन-रात सेवा में जुटे हैं.
कांवड़ियों की सेवा में जुटे पुलिसकर्मी
कांवड़ यात्रा में पैदल चलने से छाले, चोट और थकावट आम बात है. ऐसे में हापुड़ पुलिस ने प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की है. पुलिसकर्मी दवा दे रहे हैं, पानी पिला रहे हैं और शिवभक्तों का हौसला भी बढ़ा रहे हैं. हापुड़ एसपी ज्ञानंजय सिंह के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी कांवड़ियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और तुरंत समाधान भी दे रहे हैं.
जख्मों पर मरहम लगा रहे हैं पुलिसकर्मी
कांवड़ियों के जत्थे जब बम बम के नारों के साथ रवाना होते हैं, तो पुलिसकर्मी भी जयकारों के साथ उन्हें विदा कर रहे हैं. यह रिश्ता सिर्फ ड्यूटी तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि एक अपनापन झलक रहा है. ग्वालियर से आए कांवड़िया ऋषभ गुर्जर ने बताया कि पुलिस की मदद उनके लिए बहुत बड़ी राहत है. हमें दवा, पानी और हौसला सब कुछ मिल रहा है.
देवेंद्र कुमार शर्मा