नोएडा: सोसायटी में AC से लगी आग, पूरा फ्लैट जलकर खाक

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की माय फेयर सोसाइटी के फ्लैट में AC ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई. यह हादसा 15वीं मंजिल के एक फ्लैट में हुआ, जहां सारा सामान जलकर राख हो गया. दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फ्लैट में मौजूद मेड और एक पालतू कुत्ते को समय रहते बाहर निकाल लिया गया.

Advertisement
AC के ब्लास्ट से घर में लगी आग AC के ब्लास्ट से घर में लगी आग

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की माय फेयर सोसाइटी में सोमवार दोपहर अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब 15वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया.

दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि यह आग बिसरख थाना क्षेत्र की माय फेयर सोसाइटी के फ्लैट नंबर D-1501 में दोपहर 2:58 बजे लगी थी. फायर यूनिट को सूचना मिलते ही तत्काल तीन गाड़ियां रवाना की गईं. मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि फ्लैट में भीषण आग लगी हुई थी. कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया.

Advertisement

AC के कंप्रेसर में ब्लास्ट से लगी आग

हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन पूरा फ्लैट और उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आग AC के कंप्रेसर में ब्लास्ट के बाद लगी थी.

तत्काल तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

जब यह हादसा हुआ, उस समय घर के सदस्य बाहर गए हुए थे. फ्लैट के अंदर एक 15 वर्षीय मेड और एक पालतू कुत्ता मौजूद था. सोसाइटी के लोगों ने दरवाजा तोड़कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग बुझाने की भी कोशिश की. फिलहाल आग के कारणों की विस्तृत जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement