Video: बिजली के ट्रांसफर पर चढ़ा युवक, तभी लग गया करंट, जलते हुए गिरा नीचे

नोएडा के जेवर थानाक्षेत्र में एक युवक नशे की हालत में बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया. उसने वहां हाई वोल्टेज ड्रामा किया. लेकिन इसी दौरान उसे करंट लग गया और वह नीचे आ गिरा. गंभीर रूप से झुलसे युवक को तुरंत कैलाश अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

Advertisement
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.

अरुण त्यागी

  • नोएडा,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से बेहद विचलित कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें दिखा कि कैसे ट्रांसफार्मर पर चढ़े युवक को करंट लगा और उसकी मौत हो गई. घटना जेवर थानाक्षेत्र की है. युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास करते हुए बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़कर पहले हाई वोल्टेज ड्रामा किया. लेकिन इसी दौरान उसे करंट लग गया और वह नीचे आ गिरा. गंभीर रूप से झुलसे युवक को तुरंत कैलाश अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि रविवार को थाना जेवर क्षेत्र अंतर्गत नोशाद पुत्र वकील निवासी कलोंदा थाना सिकंदराबाद बुलंदशहर (35 वर्ष) ने दाऊजी मंदिर कस्बा थाना जेवर में बिजली के खंभे पर चढ़कर बिजली का तार पकड़ लिया. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पुलिस के द्वारा इलाज के लिए कैलाश अस्पताल में एडमिट करवाया गया है.

नशे की हालत में था युवक

इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक जांच में युवक नशे की हालत में पाया गया. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा जाएगी. दूसरी तरफ यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement