गोंडा: खेत के बाड़ में दौड़ा करंट, चपेट में आए दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के गोंडा के वजीरगंज थाना क्षेत्र में खेत में करंट लगने से दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रांसफार्मर से हाई टेंशन वायर के जरिए कंटीले तार में करंट उतर आया. खेत में काम कर रहे तीनों युवक इसकी चपेट में आ गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Advertisement
करंट लगने से दो भाइयों समेत तीन की मौत (Photo: ITG) करंट लगने से दो भाइयों समेत तीन की मौत (Photo: ITG)

अंचल श्रीवास्तव

  • गोंडा,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक दर्दनाक हादसे में दो भाइयों समेत तीन लोगों की जान चली गयी. घटना में खेत में बाड़ के लिए लगे कंटीले तार में हाई टेंशन वायर से करंट उतर आने से खेत में काम कर रहे दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि शवों का पंचायतनामा भर कर लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के परसिया तिवारीपुर गांव की है.

Advertisement

गोंडा के वजीरगंज थाना क्षेत्र के परसिया गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नलकूप के पास लगे ट्रांसफार्मर के हाई टेंशन वायर में करंट उतर आया. इससे खेत में बाड़ के लिए लगे कटीले तार में भी करंट फैल गया.

खेत मे काम कर रहा 16 साल का शिवम तिवारी करंट की चपेट में आ गया. उसको बचाने के लिए उसके सगे भाई 19 साल के सतनारायण और उसका दोस्त नयापुर निवासी 22 साल का रवि पांडे तार की चपेट में आ गए. ऐसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि शवों का पंचायतनामा भर कर लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के परसिया तिवारीपुर गांव की है, जहां अपने खेतों के फसलों को छुट्टा जानवरों से बचाने के लिए खेत मालिक ने खेत के चारों तरफ कंटीले तार लगा रखे थे जिसमें करंट उतरने यह यह दर्दनाक हादसा हो गया.

Advertisement

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement