बलिया: ट्रॉली बैग लेकर ट्रेन में बैठी थी लड़की, पुलिस ने किया चेक तो रह गई सन्न, अंदर भरे थे 750 जिंदा कारतूस

बलिया रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने ट्रेन की चेकिंग की तो एक लड़की सीट पर बैठी हुई थी. उसने सीट के नीचे ट्रॉली बैग रखा था. जब उस बैग की तलाशी ली गई तो पुलिस सन्न रह गई. क्योंकि, उसमें एक या दो नहीं बल्कि 700 से ज्यादा कारतूस भरे थे.

Advertisement
बलिया: ट्रॉली बैग में भरे थे कारतूस (सांकेतिक फोटो) बलिया: ट्रॉली बैग में भरे थे कारतूस (सांकेतिक फोटो)

अनिल अकेला

  • बलिया ,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

यूपी के बलिया में जीआरपी पुलिस को रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस टीम ने वाराणसी-छपरा पेसेंजर ट्रेन में सफर कर रही एक 20 वर्षीय युवती के बैग से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल, पूछताछ के बाद युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती के बैग में सैकड़ों कारतूस देख पुलिसवाले भी सन्न रह गए. 

Advertisement

मामले में पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी (गोरखपुर रेंज) सवि रत्न गौतम ने बताया कि आज (23 अक्तूबर) सूचना मिली थी कि वाराणसी-छपरा पेसेंजर ट्रेन से एक युवती बड़ी मात्रा में कारतूस लेकर जा रही है. जिसके बाद बलिया जीआरपी द्वारा ट्रेन में चेकिंग की गई तो एक युवती अपनी सीट के नीचे ट्रॉली बैग रखे हुए बैठी थी. 

जब उस ट्रॉली बैग के बारे में युवती से पूछताछ की गई तो उसने बैग को अपना बताया. तलाशी लेने पर उसमें से 750 जिंदा कारतूस बरामद हुए. सभी कारतूस 315 बोर के हैं. ऐसे में पूछताछ के बाद युवती को गिरफ्तार कर लिया गया. 

पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी के मुताबिक, युवती ने पूछताछ में बताया कि वह इन कारतूसों को बिहार के छपरा ले जा रही थी. उसे कारतूसों को छपरा में किसी व्यक्ति को देना था. कारतूस से भरा यह बैग अंकित पांडे नाम के शख्स ने दिया था. अंकित जिला गाजीपुर के थाना करिमुद्दीनपुर का रहने वाला है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि फिलहाल, युवती को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया जा रहा है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं ये कारतूस नक्सालियों को तो नहीं बेचे जा रहे थे. हालांकि, जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. 

इससे पहले 28 सितंबर को बलिया रेलवे स्टेशन से कुल 825 कारतूस बरामद किए गए थे और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement