यूपी: जिसे लड़का समझ दिल दे बैठी लड़की, उसकी हकीकत जान उड़ गए होश, थाने पहुंचा मामला

यूपी के फीरोजाबाद में एक लड़की ने लड़का बनकर न सिर्फ साथी छात्रा प्रीति (बदला हुआ नाम) को फंसाया, बल्कि उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. नौकरी दिलाने के नाम उससे पैसों की ठगी भी की. वो धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल कर रही थी.

Advertisement
लड़की ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत (सांकेतिक फोटो/गेटी) लड़की ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत (सांकेतिक फोटो/गेटी)

सुधीर शर्मा

  • फिरोजाबाद ,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

यूपी के फिरोजाबाद में एक अनोखा मामला सामने में आया है. यहां एक छात्रा ने शिकोहाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके साथ पढ़ने वाली एक लड़की ने टॉमबॉय बनकर उसके साथ धोखाधड़ी की है. दरअसल, छात्रा उसे लड़का समझकर दिल दे बैठी थी. इसी दौरान उसने छात्रा से हजारों रुपये हड़प लिए फिर ब्लैकमेल किया. आइए जानते हैं पूरी कहानी... 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, लड़की ने लड़का बनकर न सिर्फ साथी छात्रा प्रीति (बदला हुआ नाम) को फंसाया, बल्कि उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. नौकरी दिलाने के नाम उससे पैसों की ठगी भी की. धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल कर रही थी. तंग आकर पीड़ित छात्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. 

पीड़ित छात्रा ने बताई पूरी कहानी

प्रीति ने बताया कि वर्ष 2022 में शिकोहाबाद में मांडवी नाम की लड़की उसके साथ पढ़ती थी. लेकिन एक दिन मांडवी ने बताया कि वो असल में लड़का है और उसका उसका नाम मानव यादव है. मांडवी बीमार रहती है इसीलिए वह मांडवी के भेष में क्लास में आता है ताकि उसकी अटेंडेंस शॉर्ट न हो जाए. 

प्रीति मानव उर्फ मांडवी की बातों में आ गई और उससे बातें करने लगी. बातचीत के दौरान मानव (मांडवी) ने फर्जी दस्तावेज दिखाते हुए प्रीति को बताया कि वो सेना में जॉब करता है. अभी उसकी ट्रेनिंग चल रही है. करीब चार महीने तक दोनों के बीच बातचीत चलती रही. इस दौरान प्रीति मानव को दिल बैठी. 

Advertisement

इसी बीच मानव ने कहा कि वो प्रीति के लिए जॉब छोड़ रहा है और दिल्ली आ रहा है. यहां उसे दूसरी जॉब में मेडिकल के लिए पैसों की जरूरत है. बकौल प्रीति- मांडवी उर्फ मानव ने उससे फरवरी में 15 हजार एक बार और 45 हजार रुपये दूसरी बार लिए थे. इसके बाद अपनी बहन के साथ मानव से मिलने नोएडा गई. लेकिन कुछ दिन में उसका बर्ताव बदल गया. वो मारपीट करने लगा. लगातार पैसों की डिमांड करने लगा. अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे. उन्हीं के दम पर धमकी देने लगा.  

आरोपी लड़की के खिलाफ FIR दर्ज

मानव यादव उर्फ मांडवी ने प्रीति की अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी कर दी. डर के मारे प्रीति नोएडा से फिरोजाबाद भाग आई और घरवालों को पूरी कहानी बताई. जिसपर अब घरवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल, थाना शिकोहाबाद में मांडवी उर्फ मानव यादव, निवेदिता, शिखा यादव, कमलेश देवी (सभी मानव के परिजन) के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 406, 67 के तहत FIR दर्ज की गई है.

शिकोहाबाद पुलिस

मामले में पुलिस अधीक्षक (देहात) कुमार रणविजय सिंह का कहना है इस तरह के मामले पहले भी संज्ञान में आए हैं. ये एक संवेदनशील मामला है. इसके हर पहलू पर जांच की जा रही है. जानकारी की जा रही है कि मांडवी कौन है और वह स्टूडेंट है भी या नहीं? वहीं, शिकोहाबाद थानाध्यक्ष हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि अभी सर्विलांस की मदद से जांच की जा रही है क्योंकि इस तरह के ठगी करने वाले संगठित गिरोह भी हो सकते हैं. जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि मांडवी ने मानव बनकर प्रीति को अपने जाल में फंसाया. फिर अश्लील फोटो ली और धमकी देकर पैसे ऐंठे. असल में मानव लड़का है या लड़की इसकी जांच की जा रही है. कुछ लोगों का का कहना है कि लड़की ने टॉमबॉय बनकर धोखाधड़ी की है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement