मासूम का गला पकड़कर पटक दिया जमीन पर... जिद कर रही थी बेटी तो गुस्साई मां ने ले ली जान

गाजियाबाद में एक महिला ने अपनी 11 साल की बेटी का कथित तौर पर सिर्फ इसलिए गला घोंट दिया क्योंकि वह उसकी बात नहीं मान रही थी. वह मौसी के घर जाने की जिद कर रही थी. घटना लोनी थाना क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी में हुई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (ai image) सांकेतिक तस्वीर (ai image)

aajtak.in

  • गाजियाबाद,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक ऐसी वारदात सामने आई जो यकीन से परे है. यहां एक मां ने अपनी ही बेटी की जान ले ली. आरोपी महिला ने अपनी 11 साल की बेटी का कथित तौर पर सिर्फ इसलिए गला घोंट दिया क्योंकि वह उसकी बात नहीं मान रही थी.घटना लोनी थाना क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी में हुई. पुलिस ने बताया कि बुधवार को ये जानकारी दी है.

Advertisement

 महिला के परिवार के अनुसार, उसका मानसिक स्थिति का इलाज चल रहा है. 40 साल की आरोपी उज्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी आलिया अपनी मौसी के घर जाने की जिद कर रही थी.

लोनी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि उज्मा ने मृतक आलिया को मौसी के घर जाने की इजाजत नहीं दी, लेकिन लड़की ने उसकी बात नहीं मानी. अधिकारी ने बताया, 'अपनी बेटी के बात न मानने से गुस्साई उज्मा ने आलिया की पिटाई कर दी. उसने अपनी बेटी को गर्दन से पकड़कर फर्श पर पटक दिया. इससे लड़की की तत्काल मौत हो गई.' 

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद पुलिसकर्मियों ने देखा कि आलिया के शरीर पर चोट के निशान थे. घटना के समय घर पर केवल उज्मा और आलिया ही थीं. पुलिस ने बताया कि उज्मा के पति और बेटा गुजरात गए हैं. आलिया के दादा ने पुलिस को बताया कि उज्मा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या का इलाज करा रही है. पुलिस मामले में औपचारिक शिकायत का इंतजार कर रही है. एसीपी ने बताया कि इस बीच उज्मा को हिरासत में ले लिया गया है और आलिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement