गाजियाबाद: डेस्क पर 'जय श्रीराम' लिखा तो भड़की टीचर, छात्र के चेहरे पर डाला व्हाइटनर, रोते हुए घर पहुंचा स्टूडेंट तो मचा बवाल

Ghaziabad News: 7वीं कक्षा के एक छात्र द्वारा डेस्क पर 'जय श्री राम' लिखने के चलते महिला टीचर अपना आपा खो बैठी. उसने गुस्से में छात्र के मुंह पर व्हाइटनर लगाकर भरी क्लास में उसे अपमानित किया. जैसे ही इसकी सूचना घरवालों और हिंदूवादी संगठनों को लगी, उन्होंने स्कूल के बाहर बवाल काट दिया.

Advertisement
गाजियाबाद: स्कूल में प्रदर्शन करते लोग गाजियाबाद: स्कूल में प्रदर्शन करते लोग

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद ,
  • 05 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

यूपी के गाजियाबाद स्थित एक मिशनरी स्कूल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 7वीं कक्षा के एक छात्र द्वारा डेस्क पर 'जय श्रीराम' लिखने के चलते महिला टीचर अपना आपा खो बैठी. उसने गुस्से में छात्र के मुंह पर व्हाइटनर लगाकर भरी क्लास में उसे अपमानित किया. जैसे ही इसकी सूचना घरवालों और हिंदूवादी संगठनों को लगी, उन्होंने स्कूल के बाहर बवाल काट दिया. मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंच गया. मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की गई, जिसके बाद आरोपी टीचर को बर्खास्त कर दिया गया. 

Advertisement

बता दें कि पूरा मामला गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके में स्थित होली ट्रिनिटी नाम के मिशनरी स्कूल का है. जहां पढ़ने वाले कक्षा सात के छात्र  इशांत चौहान के साथ महिला टीचर ने बुरा व्यवहार किया. इशांत का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने क्लास में अपनी डेस्क पर 'जय श्री राम' लिख दिया था.

टीचर ने छात्र को किया अपमानित

जब टीचर को इसकी जानकारी तो हुई वह भड़क उठी. उसने इशांत के मुंह पर व्हाइटनर लगा दिया और उसे अपने साथी छात्रों के सामने अपमानित कर डांट कर बैठा दिया.

इशांत जब सोमवार की दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर पहुंचा तो परिजनों को पूरी बात बताई. उसने बताया कि कैसे टीचर ने उसके चेहरे पर व्हाइटनर (फ्लूड) डालकर करीब एक घंटे तक बैठाए रखा. बाद में थिनर से साफ कराया. इससे उसके चेहरे पर जलन हो रही थी. 

Advertisement

स्कूल के बाहर मचा बवाल

घटनाक्रम की सूचना मिलने पर हिंदू संगठन स्कूल पहुंच गए. उन्होंने स्कूल प्रबंधन से पूरे मामले की शिकायत की. मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद आरोपी टीचर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए परिजनों और स्कूल प्रबंधन से माफी मांग ली. लेकिन हिंदू संगठनों की नाराजगी बढ़ते देख स्कूल प्रबंधन ने महिला टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे स्कूल से बर्खास्त कर दिया. 

इस मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों ही पक्षों की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है. पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए थे. टीचर द्वारा माफी मांगने और स्कूल प्रबंधन की कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों की तरफ से मामला शांत हो गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement