गाजीपुर में 5 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा गंगा का पानी, 116 गांव बाढ़ से प्रभावित

गाजीपुर में गंगा नदी 64.600 मीटर के जलस्तर पर पहुंच गई है, जो खतरे के निशान से काफी ऊपर है. 5 तहसीलों के 116 गांव प्रभावित हैं. 20 गांवों की करीब 5,500 आबादी पर असर पड़ा है. डीएम ने राहत कार्य शुरू करवा दिए हैं. नावों से आवाजाही हो रही है और बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी जा रही है.

Advertisement
गंगा का जलस्तर बढ़ा  (Photo: Screengrab) गंगा का जलस्तर बढ़ा (Photo: Screengrab)

विनय कुमार सिंह

  • गाजीपुर,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब यह खतरे के निशान से काफी ऊपर पहुंच गया है. रविवार दोपहर 12 बजे गंगा का जलस्तर 64.600 मीटर रिकॉर्ड किया गया. यह पिछले पांच वर्षों का सबसे उच्चतम स्तर है. खतरे का निशान 63.105 मीटर है, यानी पानी इससे सवा मीटर ऊपर बह रहा है.

गाजीपुर के कुल 7 में से 5 तहसीलों में बाढ़ का असर देखा जा रहा है. 116 गांव इससे प्रभावित हैं, जिनमें से 20 गांवों की करीब 5,500 आबादी सीधे तौर पर प्रभावित हुई है. कई इलाकों में गंगा का पानी घरों, खेतों और संपर्क मार्गों में भर चुका है. कई गांवों का संपर्क टूट चुका है. लोग अब नावों से आवाजाही कर रहे हैं.

Advertisement

गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ा

जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार दौरा कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने करंडा क्षेत्र के सदर ब्लॉक में राहत शिविर लगाकर खाना, दवाएं और मवेशियों के लिए चारा बांटना शुरू कर दिया है. गर्भवती महिलाओं की सूची बनाकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.

जलस्तर 64.60 मीटर तक पहुंचा

डीएम ने बताया कि प्रयागराज में पानी घटने की सूचना मिली है, जिससे गाजीपुर में भी अगले कुछ दिनों में जलस्तर घटने की उम्मीद है. जो संपर्क मार्ग बाढ़ में टूटे हैं, उनकी मरम्मत जल्द कराई जाएगी. गंगा का जलस्तर 64.60 मीटर तक पहुंच चुका है. राहत कार्य तेज किए गए हैं. सभी आश्रय स्थल सक्रिय हैं. जल्द ही पानी घटने की उम्मीद है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement