ताजमहल देखने जा सकते हैं G20 समिट में आए विदेशी मेहमान, हाई अलर्ट पर यूपी पुलिस

G20 समिट को लेकर पूरे एनसीआर में पुलिस हाई अलर्ट पर है. दिल्ली- नोएडा बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. 24 घंटे तीन शिफ्ट में सभी बोर्डर पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. बताया जा रहा है कि G20 में भाग लेने आए कुछ विदेशी मेहमान ताजमहल का दीदार करने जा सकते है. 

Advertisement
G20 समिट को लेकर नोएडा पुलिस हाई अलर्ट पर G20 समिट को लेकर नोएडा पुलिस हाई अलर्ट पर

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 08 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

G20 समिट को लेकर पूरे एनसीआर में पुलिस हाई अलर्ट पर है. बताया जा रहा है कि कुछ विदेशी मेहमान नोएडा में भी रुकेंगे. जिसे लेकर नोएडा पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार है. नोएडा पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. गुरुवार शाम 5 बजे से कमर्शियल वहानों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाएगी. 

दिल्ली- नोएडा बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. 24 घंटे तीन शिफ्ट में सभी बोर्डर पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. बेरिगेटिंग कर दिल्ली से लगने वाले अभी इलाकों में वेरिफिकेशन ड्राइव चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि G20 में भाग लेने आए कुछ विदेशी मेहमान ताजमहल का दीदार करने जा सकते है. 

Advertisement

ताजमहल देखने जा सकते हैं विदेशी मेहमान

ऐसे में नोएडा पुलिस ने ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा को बढ़ा दिया है. विदेशी मेहमान अगर आगरा या किसी दूसरे टूरिस्ट प्लेस की तरफ मूव करेंगे तो नोएडा पुलिस उन्हें सेफ ट्रैफिक के साथ पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी. नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि G20 समिट को देखते हुए दिल्ली पुलिस के साथ हुई कॉर्डिनेशन बैठक में उनके द्वारा जो वेरिफिकेशन की रिक्वेस्ट की गई थी वो हमने करवाकर भेज दी है. 

नोएडा पुलिस हाई अलर्ट पर ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा बढ़ाई

नोएडा के सभी होटल और गेस्ट हाउस का भी वेरिफिकेशन किया जा रहा है. इसके अलावा जरूरी वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति ले जाने वाले मालवाहक वाहन दिल्ली पुलिस की नो एंट्री परमिशन के साथ जा सकेंगे. चिल्ला, डीएनडी, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोंडली/झुंडपुरा से होकर दिल्ली जाने वाले मालवाहक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (KGP) होकर निकाले जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement