UP: फिरोजाबाद में 50 वर्षीय शख्स की हत्या, पैसों के विवाद में बिजनेस पार्टनर ने किया कत्ल

फिरोजाबाद में एक व्यक्ति की उसके बिजनेस पार्टनर ने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि किसी बात को लेकर दोनों का विवाद हुआ था. जिसके बाद हत्या को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस ने इस हत्याकांड को लेकर एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
फिरोजाबाद में पैसों के विवाद में व्यक्ति की हत्या. (Photo: Representational ) फिरोजाबाद में पैसों के विवाद में व्यक्ति की हत्या. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • फिरोजाबाद,
  • 05 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पैसों के विवाद के बाद एक 50 साल के आदमी की उसके बिजनेस पार्टनर और उसके साथियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. एक एजेंसी के मुताबिक एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (सिटी) रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मृतक बालमुकुंद दुबे आगरा के महावीर नगर का रहने वाला था. वह आरोपी गजेंद्र सिंह के साथ पार्टनरशिप में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करता था.

Advertisement

रविवार को दुबे उत्तर पुलिस स्टेशन इलाके के काकरऊ कोठी में ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कंपनी के परिसर में एक ट्रक से सामान उतारने आया था. प्रसाद ने बताया कि सामान उतारने के दौरान सिंह कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और दोनों पार्टनर के बीच बहस शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें: चाची के प्यार में चाचा का मर्डर...रात- रातभर के फोन कॉल से खुली भतीजे की खूनी कारतूत

पुलिस ने एक को हिरासत में लिया

अधिकारी ने बताया कि देखते ही देखते मौखिक बहस जल्द ही बढ़ गई और सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुबे पर हमला कर दिया. इस दौरान सिंह ने उसे बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले से बेहोश हुए दुबे को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली के शाहदरा में डबल मर्डर... बुजुर्ग रिटायर्ड टीचर और पत्नी की हत्या, घर में मिली लाशें

प्रसाद ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह घटना पैसों के विवाद के कारण हुई. अधिकारी ने बताया कि दुबे के परिवार वालों की शिकायत के आधार पर सिंह और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement