वाराणसी में गड्ढे में उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराना यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को भारी पड़ गया. सिगरा थाने में अजय राय समेत 10 कांग्रेसियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति के सड़क पर प्रदर्शन किया और यातायात में बाधा पहुंचाई.
यह घटना गुरुवार शाम की है जब अजय राय अपने समर्थकों के साथ कैंट रेलवे स्टेशन के सामने ओवरब्रिज के नीचे खुदे गड्ढे में उतरे और सरकारी लापरवाही को उजागर किया. इस प्रदर्शन के दौरान इंग्लिसिया लाइन तिराहे पर जुलूस निकाला गया जिससे ट्रैफिक जाम हो गया.
गड्ढे में उतरकर पी कांग्रेस अध्यक्ष ने किया प्रदर्शन
विद्यापीठ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विकल शांडिल्य की शिकायत पर FIR दर्ज की गई. FIR में धारा 285, 326, 126(2) और 191(2) के तहत मुकदमा लिखा गया है. पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन के कारण एम्बुलेंस और रेलवे स्टेशन जाने वालों को काफी परेशानी हुई.
पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ दर्ज की FIR
इस कार्रवाई पर अजय राय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे विद्वेष की राजनीति बताया है और शनिवार से पूरे प्रदेश में पोल-खोल प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
रोशन जायसवाल