उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बारात अगवानी के दौरान डांस करते समय दो पक्ष आपस में भिड़ गए. बात इतनी बढ़ी कि दोनो पक्षों में मारपीट हो गई. जिससे नाराज दूल्हे पक्ष के लोग बारात लेकर रात में ही घर वापस चले गए. जिसके बाद लड़की पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसी समय दूल्हे को वापस लेकर आई और अपने सामने जयमाल आदि सम्पन्न करवाकर शादी करवाई. ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
पूरा मामला फतेहपुर के राधानगर थाना क्षेत्र के ढकौली गांव का है. जहां मंगलवार रात बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर मोड़ स्थित अक्सा मैरिज लॉन में बारात आई थी. बारात की अगवानी के दौरान डांस करते समय दुल्हन और दूल्हा पक्ष के लोगों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.
दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया
इस बात से नाराज दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया और बारातियों के साथ गांव वापस लौट गया. जिसके बाद दुल्हन के पिता ने इस बात की सूचना जौनिहा चौकी इंचार्ज को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे पक्ष को समझाया और वापस मंडप में बुलवाकर शादी करवाई.
पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराया. जिसके बाद दूल्हा और दुल्हन ने सात फेरे लिए. शादी सम्पन्न कराने के बाद पुलिस लौट गई. सुबह दुल्हन की विदाई भी हो गई.
मामले में बिंदकी सीओ सुशील दुबे ने बताया कि मंगलवार की रात फरीदपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शादी सम्पन्न कराई. सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. कानून-व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है.
नीतेश श्रीवास्तव